Bawaal Review: Varun Dhawan और जाह्नवी कपूर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जानें कैसी है फिल्म बवाल

रिलीज हुई जाहनवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म बवाल
Bawaal Review: जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म ‘बवाल’ हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। कैसी है ये फिल्म आइये आपको बताते हैं।
वरुण और जाह्नवी की फिल्म ‘बवाल’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई थी। फिल्म को अमेजन प्राइम पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को दंगल और छिछोरे जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है। तो क्या नितेश तिवारी की ये फिल्म देखने लायक है तो हां आप ये फिल्म देख सकते हैं।
क्या है फिल्म की स्टोरी
इस फिल्म में वरुण धवन यानि अजय दीक्षित उर्फ अज्जू भैया हैं तो टीचर लेकिन उन्हें पढ़ाने में कोई दिलचस्पी नही है। अज्जू भैया ने लखनऊ में अपना भौकाल मचा रखा है। इन्हें अपनी भौकाल वाली इमेज से बड़ा प्यार है। वहीं दूसरी तरफ हैं जाह्नवी कपूर यानि निशा जिन्हें बचपन से ही दौरे पड़ते हैं। इसी कारण इनकी जिंदगी में कोई लड़का नही आया। वरुण और जाह्नवी की शादी हो जाती है क्योंकि दोनों को एक दूसरे की इमेज अच्छी लगती है। जाह्नवी वरुण को पहले से अपनी बीमारी के बारे में बता चुकी होती है लेकिन सुहागरात को ही उसे दौरा पड़ता है और पहले ही दिन दोनों के बीच दूरियां आ जाती है। फिर अजय को स्कूल से एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया जाता है क्योंकि उसने एक विधायक के बेटे को थप्पड़ मार दिया। क्योंकि उसने एक विधायक के बेटे को थप्पड़ मार दिया. नौकरी जाएगी तो इमेज खराब होगी इसलिए अजय तय करता है कि यूरोप जाएगा और वहां वीडियो बनाकर बच्चों को वर्ल्ड वॉर 2 के बारे में पढ़ाएगा। जाह्नवी भी साथ जाती हैं लेकिन फिर क्या होता है? क्या अजय की नौकरी बचती हैं? इन दोनों का रिश्ता बच पाता है? इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।
कैसी है फिल्म बवाल
इस फिल्म में दो लोगों की कहानी को वर्ल्ड वॉर की जानकारी के बीच दिखाया गया है वो भी बिना बोर किए। बच्चों को ये फिल्म जरुर देखनी चाहिए ताकि उन्हें इस बारे में जानकारी मिल सके, आपको कही भी इस फिल्म में बोरियत महसूस नहीं होगी। नितेश तिवारी लव स्टोरी और एक नॉलेज का अच्छा बैलेंस बैठाने में सफल हुए है। यूरोप की लोकेशन्स के जरिए वर्ल्ड वॉर को देखना वाकई दिलचस्प लगता है। ये साफ सुथऱी फिल्म है जिसे आराम से पूरी फैमिली के साथ देखा जा सकता है।
एक्टिंग
वरुण धवन ने फिल्म मे अच्छी एक्टिंग की है, अज्जू भैया के किरदार में वो बिलकुल फिट बैठे हैं। वहीं जाह्नवी कपूर की एक्टिंग भी अच्छी लगी हैं। सेकेंड हाफ में वो ज्यादा इम्प्रेस करती हैं। वरुण के पापा के किरदार में मनोज पाहवा जमे हैं। वरुण की मां के किरदार में अंजुमन सक्सेना का काम भी अच्छा है।
म्यूजिक
बात करें फिल्म के म्यूजिक की तो इसे मिथुन, तनिष्क बागची और आकाशदीप सेनगुप्ता ने म्यूजिक दिया है और म्यूजिक अच्छा लगता है। फिल्म में जब गाने आते हैं तो ऐसा नहीं लगता कि कहानी को धीमा कर रहे हैं.फिल्म की पेस और मूड के हिसाब से म्यूजिक फिट बैठता है।
ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर घटना पर भड़की जया बच्चन, बोलीं – मुझे शर्म आ रही थी, मैं पूरा वीडियो नहीं देख सकी..