Uorfi Javed: उर्फी जावेद ने बना लिए टमाटर से ईयररिंग्स, बढ़ते दामों पर बोलीं – ये है नया गोल्ड

उर्फी जावेद ने बना लिए टमाटर से ईयररिंग्स

उर्फी जावेद ने बना लिए टमाटर से ईयररिंग्स

Share

Uorfi Javed Tomato Earrings: फैशन क्वीन उर्फी जावेद का नया लुक सामने आया है। उर्फी ने एक बार फिर अपने लुक से फैंस को सरप्राइज कर दिया है। उन्होंने अब टमाटर से ईयररिंग्स बना लिए हैं।

सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी फैशन के लिए उर्फी जावेद फेमस हैं। उर्फी अक्सर अपने लुक्स से फैंस को सरप्राइज कर देती हैं। उर्फी लाइमलाइट मे रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। वे किसी भी चीज से अपना लुक्स क्रिएक्ट कर लेती हैं। इस बार उर्फी नें टमाटर का इस्तेमाल कर अपना नया लुक क्रिएट किया है। वहीं टमाटर के बढ़ते दामों की वजह से उर्फी ने कहा कि यही अब नया गोल्ड हैं।

उर्फी जावेद का टमाटर लुक

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें वो ब्लैक कलर की शॉर्ट स्कर्ट और वह साइड क्रॉप टॉप पहने पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो में उर्फी टमाटर खाती नजर आ रही हैं। उर्फी ने अपने इस लुक को हाई बन और न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया है। उर्फी के लुक में जो स्पेशल है वो उनके ईयररिंग्स हैं। उर्फी ने टमाटर से ईयररिंग्स बनाए हैं। और पोस्ट के कैप्शन में लिखा – ‘टमाटर अब नया गोल्ड है।’

स्टार्स भी हैं टमाटर के बढ़ते दामों से परेशान

बता दें कि टमाटर के बढ़ते दामों की वजह से आम जनता ही नहीं स्टार्स भी परेशान हैं। सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि टमाटर के बढ़ते दामों का असर उनके खाने पर भी पड़ा है। अब उन्होंने कम टमाटर खाना शुरू कर दिया है।

सुनील ने कहा था,’हम ताजी चीजें खाने में विश्वास करते हैं। टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं और इसका असर हमारी रसोई पर भी पड़ा है। मैं टमाटर कम खाता हूं। लोगों को लगता है कि मैं सुपरस्टार हूं, इसलिए मुझ पर असर नहीं पड़ेगा। लेकिन ये सच नहीं है।’

ये भी पढ़ें: Pakistani Seema Haider: प्रेमी के साथ रोमांटिक हुई सीमा हैदर, गाल पर किया किस तो शर्मा गए सचिन, वीडियो हुआ वायरल