बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, YouTube पर मचाया तहलका

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का आज ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। बता दें इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाले खिलाड़ी कुमार की आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का आज सुबह ट्रेलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर रिलीज किया गया हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे। जिसे देखते हुए अब उनका इंतजार खत्म हो चुका हैं। इस फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो यशराज बैनर में बनी ये फिल्म काफी समय से ही चर्चाओं में थी। बता दें इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होते ही YouTube पर महज कुछ घंटों में ही 20 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया हैं। आइए जानते है कैसा है ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर..
कैसा है ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर जारी हो चुका हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि फिल्म की कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के ऊपर आधारित हैं। इस फिल्म की कहानी में देखा जा सकता हैं की पृथ्वीराज चौहान और राजकुमारी संयोगिता की प्रेम कहानी पर बनाई गई हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार के शाही अंदाज को लोग बेहद ही पसंद कर रहे है। इस फिल्म के ट्रेलर में ग्राफिक्स और वीएफएक्स का शानदार प्रयोग किया गया हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में 1191 और 1192 में हुए पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच तराइन युद्ध को भी दिखाया गया हैं। इस फिल्म को डॉक्टर चंद्रपकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित किया गया हैं। ‘पृथ्वीराज’ के ट्रेलर की कुछ सिन्स को खुद अक्षय कुमार अपने सोशल मीडिया से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा की शौर्य और वीरता की अमर कहानी है, ये कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की हैं। ट्रेलर में बताया गया है कि ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।
फिल्म के किरदार
फिल्म के अन्य किरदारों की बात कि जाए तो इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार के साथ मानुषी छिल्लर नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में साफ देखा जा सकता है कि खिलाड़ी कुमार के प्यार के रंग में डुबी हुई नजर आ रही हैं, इसके साथ ही इनके अभिनय को देखते हुए लोग काफी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। इनके अलावा ट्रेलर में अभिनेता सोनू सूद कवि चंद्रवरदाई के किरदार में दिखाई देंगे तो वहीं, अभिनेता संजय दत्त काका कान्हा की भूमिका में दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। साथ ही आशुतोष राणा जयचंद और मानव विज मोहम्मद गौरी के किरदार में नजर आएंगे। हालांकि अब देखने वाली बात ये हैं कि 3 जून को ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में कितना आकर्षित कर पाती हैं।