मनोरंजन

आदिपुरुष विवाद के बीच प्रभास की ‘सालार’ का टीजर जल्द होगा रिलीज, ये अपडेट आया सामने

आदिपुरुष विवाद के बीच प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘सालार’ को लेकर अपडेट सामने आया है। लोगों की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स ने टीजर को आउट करने की प्लानिंग कर ली है।

‘सालार’ को लेकर सामने आया अपडेट

बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म तो खास कमाल नहीं कर पाई है। अब उनको सारी उम्मीदें अपनी आने वाली फिल्म ‘सालार’ से है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सालार’ में प्रभास लीड रोल प्ले कर रहे हैं। प्रभास के फैंस को उनकी फिल्म ‘सालार’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए फिल्म के टीजर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का टीजर जल्द ही रिलीज किया जाएगा। बता दें कि फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

सालार में पहली बार साथ काम कर रहे प्रशांत नील और प्रभास

केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन कर चुके प्रशांत नील पहली बार इस फिल्म में प्रभास के साथ काम कर रहे हैं। इसी वजह से फैंस का क्रेज इस फिल्म को लेकर ज्यादा है। बता दें कि प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ का दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। जब से ‘सालार’ फिल्म का एलान हुआ है, तब से लोग इसकी झलक पाने के लिए बेसब्र हैं। फैंस को पूरी उम्मीद हैं कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी।

इस दिन होगी रिलीज

प्रभास की फिल्म ‘सालार’ के थिएटर्स में रिलीज होने में अब ज्यादा समय नहीं है। ये फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में बाहुबली स्टार प्रभास लीड रोल में हैं। उनके अपोजिट श्रुति हसन नजर आएगी। इसके अलावा जगपति बाबू भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।

ये भी पढे़: फिल्मों में आने से पहले विद्या बालन को मांगनी पड़ी थी कॉफी शॉप पर भीख – एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Related Articles

Back to top button