मनोरंजन

Kangana Ranaut की शिकायत के बाद जावेद अख्तर के खिलाफ समन हुआ जारी, 5 अगस्त को कोर्ट में होना होगा पेश

Javed Akhtar And Kangana Ranaut Case Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और गीतकार जावेद अख्तर के बीच विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कंगना ने कुछ समय पहले जावेद अख्तर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। उस मामले में जावेद अख्तर को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है।

ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के केस के दौरान शुरु हुई जावेद अख्तर और कंगना की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। कगंना ने गीतकार जावेद अख्तर पर धमकी देने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अब उस मामले को लेकर मुबंई की एक अदालत का फैसला आया है। कोर्ट ने जावेद अख्तर को तलब किया है। जावेद अख्तर को 5 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा गया है।

दोस्त के कहने पर मिले थे कंगना से – जावेद अख्तर

आपको बता दें कि ये मामला साल 2016 का है। लंबे समय से दोनों के बीच विवाद चलता आ रहा है। कंगना ने जावेद अख्तर के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। जिसके बाद जावेद अख्तर कोर्ट में पेश हुए थे। जावेद ने कहा था कि वो कंगना को जानते भी नहीं थे। वे अपने दोस्त के कहने पर कंगना से मिले थे। जावेद अख्तर का कहना था कि डॉ. रमेश ने उनसे कहा था कि वो कंगना से मिलें और ऋतिक के साथ जो एक्ट्रेस का झगड़ा है उसको लेकर सलाह दें।

कंगना ने जावेद अख्तर पर लगाए थे ये आरोप

2016 में जावेद अख्तर ने ऋतिक रोशन पर उनके विवाद को लेकर सलाह देने के लिए कंगना को अपने घर बुलाया था। 2020 में कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने इस मुद्दे पर बोलने पर उन्हें धमकी दी थी और बाद में उनके खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज करवाया था. जिसके बाद कंगना ने जावेद अख्तर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

क्या है कंगना और ऋतिक के बीच का विवाद

बता दें कि कंगना (Kangana) और ऋतिक (Hrithik) का अफेयर फिल्म ‘कृष’ से शुरू हुआ था। कंगना (Kangana) के अनुसार, ऋतिक(Hrithik) ने उनसे वादा किया था कि वो अपनी वाइफ से तलाक लेकर उनसे शादी कर लेंगे। हालांकि, एक्ट्रेस का दावा था कि ऋतिक (Hrithik) ने उन्हें धोखे में रखा और बाद में नाता ही तोड़ लिया। ब्रेकअप के बाद ऋतिक (Hrithik) और कंगना (Kangana) का झगड़ा बेहद अटपटे ढंग से सार्वजनिक होता चला गया। कंगना अपने इस रिलेशन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखती और बोलती भी रही थीं।

ये भी पढ़ें: ‘Gadar 2’ ‘कटोरा लेकर घूमोगे तो भीख भी नहीं मिलेगी’, तारा सिंह के इन धांसू डायलॉग्स से सिनेमाघरों में मचेगा गदर

Related Articles

Back to top button