Alia Ranbir Visit Ujjain: रणबीर को भारी पड़ा 11 साल पहले दिया हुआ बयान, एक्टर को लेकर उज्जैन में बवाल

Entertainment News: फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए रणबीर, आलिया और डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Alia Ranbir Visit Ujjain) मंगलवार को उज्जैन पहुंचे। हालांकि महाकाल के दर्शन करने से पहले ही उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल स्टारकास्ट महाकाल के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे थे, उससे पहले ही सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मंदिर के गेट पर पहुंच गए और उन्होंने श्रीराम के नारे लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

रणबीर को भारी पड़ा 11 साल पहले दिया हुआ बयान
हिंदू संगठन मंदिर में प्रवेश न देने को लेकर काले झंडे दिखाने के इरादे से आए थे। पुलिस ने हंगामे के बाद उन्हें खदेड़ दिया। उनका कहना था कि रणबीर कपूर (Alia Ranbir Visit Ujjain) ने गौ माता को लेकर अश्लील बयान दिया है। बीफ खाने वालों को महाकाल के मंदिर में प्रवेश न दिया जाए।

एक्टर का बीफ पर बयान बना बवाल
वहीं, हंगामे की खबर सुनकर आलिया (Alia Ranbir Visit Ujjain) ने मंदिर जाने से मना कर दिया। सोशल मीडिया पर आलिया ने एक वीडियो अपडेट करते हुए जानकारी दी थी कि वह मंगलवार को टीम के साथ महाकाल उज्जैन जाएंगी। इस साल की सबसे बड़ी फिल्म अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ ही है। अयान मुखर्जी इस फिल्म पर पिछले 9 साल से काम कर रहे थे। यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी।
Read Also:- येलो डीपनेक ड्रेस में Kriti Sanon ने बोल्ड लुक से उड़ाए सबके होश, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखें Photos

चलिए जानते है कि आखिर रणबीर ने क्या दिया था बयान
रणबीर कपूर (Alia Ranbir Visit Ujjain) के पुराने बयान पर बवाल हो रहा है। दरअसल रणबीर का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वह यह कहते नज़र आ रहे हैं कि ‘I am Big Beef Boy’ मतलब मुझे बीफ खाना बहुत पसंद है। एक्टर का ये वीडियो 11 साल पुराना है। ये साल 2011 का है। एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ये कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें मटन, पाया, रेड मीट बहुत पसंद है। वो बोलते हैं, ‘मुझे बीफ खाना बहुत ज्यादा पसंद है। हालांकि, ये भी दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो को एडिट किया गया है।