PS 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर मंद पड़ी PS 2 की चाल,जानें

Share

PS 2 Box Office Collection: फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (PS 2)  पिछले सप्ताह सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन किया है। शुरुआती दिनों में इस फिल्म ने अच्छी कमाई की, किन्तु अब फिल्म का कलेक्शन लगातार कम होता जा रहा है। इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ इस फिल्म ने विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ट्रेंड रिपोर्ट्स के मुताबिक वीकेंड पर यह फिल्म ने 250 करोड़ का कारोबार कर सकती है। आपको बताते हैं फिल्म ने 7वें दिन रिपोर्ट के मुताबिक कुल 6.50 करोड रुपए का कारोबार किया है, जिसके साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन 128.50 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म को किसी का भाई किसी की जान से भी बॉक्स ऑफिस पर सीधे तौर पर टक्कर मिली थी लेकिन फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक बाजी मार ली।

बड़ा बजट

फिल्म कुल 500 करोड़ की लागत से बनी है।बताते चलें पोन्नियिन सेल्वन 2 (PS 2)  ने शुरूआत में ही 7 से 8 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी। फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, तृषा और जयम रवि ने मुख्य किरदार निभाया है।

अन्य खबरें