Priyanka Chopra ने RRR को बताया तमिल फिल्म, ट्रोल होने पर बोलीं- ‘लोग ढूंढ़ते हैं मुझमें गलतियां’

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) को लेकर सुर्खियों में हैं। इन दिनों प्रियंका ‘सिटाडेल’ के प्रमोशन में लगी हैं, जिसे लेकर वो तमाम प्लेटफॉर्म पर इंटरव्यू देती नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘आरआरआर’ को एक इंटरव्यू के दौरान तमिल फिल्म बोल दिया था जिस पर अब उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
‘आरआरआर’ को कह दिया तमिल फिल्म
प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ को तमिल फिल्म कह दिया था जबकि ये मूल रूप से तेलुगू फिल्म है। प्रियंका चोपड़ा की ये बात ‘आरआरआर’ को पसंद करने वालों को बिल्कुल भी रास नहीं आई। इसके बाद से ही प्रियंका लगातार नेटिजन्स ने निशाने पर चल रही हैं। अब प्रियंका ने इस ट्रोलिंग पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चुप्पी तोड़ी है।
एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
प्रियंका चोपड़ा ने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘मेरे जरिए कही गई किसी भी बात में लोग गलतियां खोजने की कोशिश करते हैं। मुझे लगता है कि लोग इसका मजा लेते हैं, लेकिन अब, मैं थोड़ा ज्यादा सतर्क हूं क्योंकि मेरे पास सोचने के लिए मेरा परिवार है। आप जीवन में जितना ऊपर जाते हैं, लोग आपके गिरने का कारण ढूंढते हैं। मेरे पास मेरे परिवार, दोस्तों और फैंस का इतना प्यार और सपोर्ट है कि मैं उस पर ध्यान देना पसंद नहीं करती हूं।’