Panchayat Season 2: इंतजार हुआ खत्म जल्द आ रही है सचिव जी की ‘पंचायत’

कोरोना महामारी के बाद से घर बैठे-बैठे OTT पर फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलने लग गया था। ऐसा हो भी क्यूं न बीते दो सालों में OTT प्लैटफ़ॉर्म पर फिल्मों से लेकर वेब सीरीज एक से बढ़कर एक ने बहुत धमाल मचाया था। उसी तरह साल 2020 में अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी एक वेब सीरीज ‘पंचायत’ की घोषणा की थी। जिसकी सफलता को देखते हुए लगता है की अमेजन का कोटा पूरा नहीं हुआ था और कोटा पूरा हो भी कैसे सचिव जी की ‘पंचायत’ की बात बिल्कुल ही अलग थी। फैंस के लिए अब खुशी का ठिकाना नहीं हैं क्योंकि अमेजन अपनी पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ के दूसरे सीजन की घोषणा कर दिया हैं। जिसका निर्देशन दीपक कुमार ने किया है।
कब स्ट्रीम होगी Panchayat Season 2
फैंस के बीच अमेजन प्राइम वीडियो ने पंचायत के दूसरे सीजन का टीजर शेयर करते हुए, इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें अमेजन ने अपनी आधिकारिक #Instagram हैंडल पर सीरीज का एक पोस्टर साझा करते हुए इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दिया है। ‘पंचायत’ के पहला सीजन साल 2020 में रिलीज किया गया था और दर्शकों के बीच सचिव जी और प्रधान की जोड़ी ने जो जलवा बिखेरा था। उसके बाद से दर्शकों के बीच इसके दूसरे सीजन का लेकर बेसर्बी से इंतजार बना हुआ था। लेकिन आब ये इंतजार खत्म हो चुका है। बता दें की ‘पंचायत’ का दूसरा सीजन 20 मई को रिलीज होने जा रहा हैं। अमेजन ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा की “जनहित में जारी, अब आ रही है फिर से पंचायत देखने की बारी”। पोस्टर में साफ देखा जा सकता है की अभिनेता जितेंद्र कुमार यानी फुलेरा पंचायत के मुख्य सचिव बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उसके साथ ही सचिव जी काफी परेशान नजर आ रहे हैं और उनके आस-पास कागजों का ढेर लगा हुआ है, जिसके ऊपर एक जलता हुआ लैंप रखा हुआ है। हालांकि पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी ऐसा कहा जा सकता है की सचिव जी फिर से फुलेरा गांव के आसपास ही कहानी घूमती नजर आएगी।

इस कॉमेडी सीरीज की स्टार कास्ट की बात करें तो पहले की तरह जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, चंदन रॉय और नीना गुप्ता मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिलहाल अब देखने वाली बात ये होगी की क्या सचिव जी की ‘पंचायत’ का दूसरा सीजन दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरता हैं या नहीं।