मनोरंजन

रामचरण, जूनियर एनटीआर और करण जौहर सहित अन्य सितारों ने बढ़ाया भारत का मान, एकेडमी पैनल लिस्ट में हुए शामिल

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड सांइसेज ने RRR फेम जूनियर एनटीआर, रामचरण, फिल्ममेकर मणिरत्नम को एकेडमी सदस्य बनने के लिए निमंत्रण दिया है। बता दें कि करण जौहर को प्रोड्यूसर कैटेगरी में निमंत्रण मिला है। वहीं RRR गाने को कंपोजर एमएम कीरावनीन और गीतकार चंद्रबोस भी इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। इस साल के एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुए डॉक्यूमेंट्री All That Breathes के फिल्ममेकर शौनक और एस एस राजामौली के RRR में बतौर सिनेमेटोग्राफर काम कर चुके केके सेंथिल कुमार को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

क्या होता है एकेडमी पैनल

ये एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे बड़ा और सम्मानित अवॉर्ड है। इसे अमेरिका की एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस, सिनेमा जगत से जुड़े डायरेक्टर्स, एक्टर और राइटर्स को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए सम्मानित करती है। इन अवॉर्ड्स को 1927 में उस समय के मोशन पि‍क्चर्स इंडस्ट्री के 36 लोगों ने शुरू किया था। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने इस साल उनके साथ जुड़ने वाले 398 सदस्यों की नई लिस्ट की घोषणा की है, जिसमें जूनियर एनटीआर, राम चरण, करण जौहर जैसे नाम शामिल हैं।

ऐसे होता है सदस्यों का चुनाव

एकेडमी के नियमों के अनुसार, चयन पेशेवर योग्यता, प्रतिनिधित्व, समावेशन और समानता के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता के आधार पर होता है। एकेडमी के सीईओ बिल क्रेमर अध्यक्ष जेनेट यांग ने कहा, “ एकेडमी को अपनी सदस्यता में इन कलाकारों और पेशेवरों का स्वागत करते हुए गर्व है। वह सिनेमाई विषयों में असाधारण वैश्विक प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्होंने मोशन पिक्चर्स की कला और विज्ञान और दुनिया भर के फिल्म प्रशंसकों पर अहम प्रभाव डाला है।

इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर RRR का जलवा बरकरार

बात की जाए एसएस राजामौली की फिल्म RRR की तो इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म का जलवा बरकरार है। लॉस एंजेलिस में क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड में RRR को बेस्ट फॉरेन लेंग्वेज फिल्म और नाटू नाटू सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था। इस साल लॉस एंजेलिस में 80वें गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स में भी नाटू नाटू को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था। हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोशिएशन अवॉर्ड्स में इस फिल्म ने चार अवॉर्ड जीते थे।

ये भी पढ़े: बॉयफ्रेंड संग वेकेशन पर बिकिनी में कोजी हुई ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ, यूजर्स बोले – ‘बेर्शम’

Related Articles

Back to top button