Odela 2 Poster : महाशिवरात्रि पर एक्ट्रेस Tamannaah Bhatia ने दिया अपने फैन्स को तोहफा

Odela 2 Poster: आज 8 मार्च शिवरात्रि के दिन मशहूर अभनेत्री Tamanna Bhatia ने अपनी आगामी फिल्म odela 2 का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया है। पोस्टर रिलीज़ के बाद अब लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
Odela 2 Poster:
तमन्ना भाटिया बॉलीवुड और साउथ की मशहूर अभिनेत्री हैं जो अपनी एक्टिंग स्किल्स से लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक लगभग 80 फिल्में की हैं। हाल ही में उन्होंने शिवरात्रि के मौके पर अपने सभी फैन्स को एक तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘odela 2’ का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया है।
Odela 2 Film :
Tamanna Bhatia स्टार्रर फिल्म ओडेला 2 एक क्राइम थ्रिलर मूवी है। Ashok Teja के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘odela railway station’ मूवी का सीक्वल है जो 2022 में रिलीज़ हुई थी। इस मूवी की शूटिंग 1 मार्च को शुरू हुई थी। इसकी जानकारी लोगों को सोशल मीडिया से हुई थी। यह फिल्म एक नहीं बल्कि बहुत सारी भाषाओं में रिलीज़ होगी।
शिवरात्रि पर किया पोस्टर रिलीज़ :
तमन्ना भाटिया ने जब से मूवी का पोस्टर रिलीज़ किया है तब से उनके फैन्स ने कमैंट्स की बारिश कर दी है। रिलीज़ हुए पोस्टर में तमन्ना शिव की परम भक्त नज़र आ रही हैं जो पूरी तरह से शिव की भक्ति में लीन हैं। यही वजह है जो उन्होंने पोस्टर शिवरात्रि वाले दिन रिलीज़ करने का फैसला लिया।
Stree 2 में आएँगी नज़र :
तमन्ना 2024 में रिलीज़ हो रही फिल्म स्त्री 2 में भी नज़र आएँगी। stree 2 राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म stree का दूसरा पार्ट है। इसमें तमन्ना की स्पेशल dance appearence रहने वाली है।
यह भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/entertainment/jhanak-fame-dolly-sohi-passed-away-today/
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर