Mahima Chaudhry Birthday: बला की खूबसूरत, ब्रेस्ट कैंसर, प्यार में धोखा, एक्ट्रेस के बर्थडे पर जानें अनसुने किस्से

Mahima Chaudhry Birthday
Share

Mahima Chaudhry Birthday: अभिनेत्री महिमा चौधरी आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका यह जन्मदिन इन मायनों में भी खास है, क्योंकि उन्होंने इस साल खतरनाक बीमारी कैंसर को मात दी है। कैंसर से जंग जीतने के बाद महिमा चौधरी फिर से अपनी जिंदगी में रंग भर रही हैं। बता दें कि करीब छह साल के ब्रेक के बाद महिमा चौधरी ने एक बार फिर फिल्मी दुनिया में वापसी की है। वह कंगना रणौत अभिनीत फिल्म ‘इमरजेंसी’ में सांस्कृतिक कार्यकर्ता और राइटर पुपुल जयाकर के रोल में नजर आएंगी।

एक्ट्रेस को जब मिला था प्यार में धोखा

महिमा चौधरी को देखते ही सबको उनकी फिल्म परदेस की याद आ जाती है। महिमा की एक्टिंग ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था लेकिन दूसरी तरफ उनकी लव लाइफ भी काफी चर्चा में बनी हुई थी। एक दौर था जब महिमा का नाम लिएंडर पेस के साथ जुड़ा था। उस वक्त वो अपने करियर के पीक पर थीं। पहली ही मुलाकात के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और ये नजदीकियां धीरे-धीरे प्यार में बदल गईं। लिएंडर और महिमा की प्रेम कहानी आगे बढ़ती गई। लेकिन फिर लिएंडर का दिल संजय दत्त की पत्नी रिया पिल्लई पर आ गया। एक दिन महिमा ने लिएंडर को रिया के साथ फोन पर बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद उनका रिश्ता टूट गया था।

एक्ट्रेस ने अपने करियर में दी कई बेहतरीन फिल्में

महिमा चौधरी का जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल में हुआ था। एक्ट्रेस का असली नाम ऋतु चौधरी है, लेकिन फिल्मी दुनिया में लोग उन्हें महिमा चौधरी के नाम से जानते हैं। महिमा ने अपनी हाई-स्कूल तक की पढ़ाई डाउन हिल स्कूल से की थी। उन्होंने आगे की पढ़ाई लोरेटो कॉलेज से की थी। लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में महिमा ने काफी मुश्किलों का सामना किया है। लिएंडर पेस से रिश्ता टूटने के बाद महिमा की शादी बॉबी मुखर्जी से हुई थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी। अभिनेत्री और बॉबी एक-दूसरे से अलग हो गए। उनकी एक आठ साल की बेटी है।