
Krishnam Raju: 11 सितंबर की सुबह तेलुगु फिल्मों के दिग्गत स्टार और एक्टर प्रभास के अंकल कृष्णम राजू का निधन हो गया है। कृष्णम राजू (Krishnam Raju Passes Away) की उम्र 82 साल थी और वह पिछले कुछ समय से हेल्थ संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। कृष्णम राजू ने हैदराबाद में आखिरी सांस ली। कृष्णम राजू को ‘रिबेल स्टार’ के नाम से जाना जाता था।
एक्टर प्रभास के करीबी कृष्णम राजू का 82 साल की उम्र में निधन
बता दें कि कृष्णम राजू (Krishnam Raju Passes Away) ने अपने पांच दशक से भी लंबे करियर में 183 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। वह आखिरी बार प्रभास के साथ फिल्म ‘राधे श्याम’ में नजर आए थे। राजू का एआईजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। अस्पताल ने एक बयान में कहा कि उन्हें कोविड के बाद होने वाली जटिलताओं के चलते पांच अगस्त को भर्ती कराया गया था। उन्हें निमोनिया हो गया था।
साउथ सिनेमा में शोक की लहर
कृष्णम राजू (Krishnam Raju Passes Away) के निधन पर सोशल मीडिया पर टॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत तक के सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अनुष्का शेट्टी ने सोशल मीडिया पर कृष्णम के साथ एक तस्वीर शेयर की और भावुक कैप्शन लिखा। इसके अलावा कार्तिकेय 2 फेम एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने ट्विटर पर लिखा, ‘एक लेजेंड ने हमें छोड़ दिया… सोने के दिल वाला एक आदमी.. रेस्ट इन पीस सर आपकी उपस्थिति और प्रेरक शब्दों को हमेशा याद करेंगे।