Katrina ने विक्की के साथ देखी रणवीर-आलिया की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, बताया कैसी है मूवी

रणवीर-आलिया की फिल्म को कैटरीना-विक्की ने दिया रिव्यू

रणवीर-आलिया की फिल्म को कैटरीना-विक्की ने दिया रिव्यू

Share

Rockey Aur Rani Ki Prem Kahaani Review: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बीती रात फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है और रणवीर-आलिया जमकर फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। इसी बीच मंगलवार को मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए थे। फिल्म की स्क्रीनिंग में कैटरीना कैफ को अपने पति विक्की कौशल के साथ स्पॉट किया गया था। इस दौरान विक्की-कैटरीना ने पैपराजी को पोज भी दिए थे। विक्की और कैटरीना ने फिल्म देखने के बाद इसका रिव्यू भी दिया है।

फिल्म देखने के बाद जैसे ही विक्की और कैटरीना बाहर आए और बारिश के बीच अपनी कार की तरफ जाने का रास्ता बना रहे थे। इसी दौरान पैपराजी ने उनसे पूछ लिया कि उन्हें रणवीर-आलिया की फिल्म कैसी लगी।

रणवीर-आलिया की फिल्म को कैटरीना-विक्की ने दिया रिव्यू

विक्की कौशल से जब पैपराजी ने पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगी तो उन्होंने कहा – बहुत अच्छी। वहीं कैटरीना ने भी कहा – अमेजिन मूवी, वंडरफुल। इसके साथ ही दोनों स्माइल करते हुए वहां से निकल गए।

इस दौरान कैटरीना व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं। कैटरीना ने ड्रेस के साथ हाई हील्स ब्लैक बूट्मस कैरी किए थे। वहीं विक्की कौशल के लुक की बात करें तो वह डेनिम शर्ट और मैचिंग जीन्स पहने नजर आए।

28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

रणवीर-आलिया की फिल्म रॉकी और रानी की बात करें तो फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में रणवीर और आलिया के साथ धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन अहम रोल में नजर आएंगे। वहीं करण जौहर लंबे समय बाद इस फिल्म से डायरेक्शन में कदम रख रहे हैं।

ये भी पढ़ें: क्या तमन्ना भाटिया के पास है दुनिया की पांचवीं सबसे महंगी हीरे की अंगूठी? एक्ट्रेस ने बताया सच..