करण जौहर का ‘तुम क्या मिले’ सॉन्ग यश चोपड़ा को डेडिकेट, गाना आउट होने से पहले आलिया से मांगी माफी

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

Share

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rockey Aur Rani ki Prem Kahani) का गाना ‘तुम क्या मिले’ (Tum Kya Mile) आज रिलीज होने वाला है। गाने के रिलीज से पहले करण जौहर ने एक सीन शेयर कर दिवगंत डायरेक्टर यश चोपड़ा के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है। उन्होंने लिखा है कि वे ये गाना यश चोपड़ा को डेडिकेट कर रहे हैं।

करण ने लिखा ये नोट

करण ने तस्वीर के साथ लिखा – कुछ ही घंटों में तुम क्या मिले आपका हो जाएगा। मैं इस फिल्म में एक लव सॉन्ग चाहता था। जो मेरे गुरु यश चोपड़ा को समर्पित कर सकूं।फिर मैं खुद को कहने लगा कि आर मैच नहीं कर पाएंगे या ऐसा करने की हिम्मत भी नहीं कर पाएंगे। लेकिन फैन बॉय और बर्फ की चादर, शिफॉन साड़ी, कश्मीर के शानदार लोकेशन और रोमांस के प्रेमी ने मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रीतम दादा और मैं बहुत दिनों से ऐसा कोई गाना बनाना चाहते थे। वैभवी चोपड़ा ने इस गाने का पूरा जिम्मा अपने ऊपर लिया और एक यश चोपड़ा लवर की तरह खूवसूरत से इस गाने को पूरा किया।

ऑलिया भट्ट से मांगी माफी

करन ने आगे लिखा, आलिया ने अपनी बच्ची के जन्म के बाद यह पहला शूट किया है और मैं उन्हें मनीष मल्होत्रा के शिफॉन मे ठंड में शूट करवाने के लिए माफी मांगता हूं। रणवीर नर्वस थे क्योंकि उनका यह पहला लिप सिंक माउंटेन लव सॉन्ग था। लेकिन वे कमाल हैं। तो हम इश्क वाला शिफॉन साड़ी की वादियों में वापस आ गए हैं। मैं आशा करता हूं कि आपको उतना ही प्यार महसूस हो, जितना हमें ठंड में महसूस हुआ है। यह आपके लिए यश अंकल…आपका फैन करण।

राहा के जन्म के बाद आलिया का पहला शूट

आलिया ने 6 नवंबर 2022 को अपनी बेटी राहा को जन्म दिया था। आलिया ने फिल्म की ज्यादातर शूटिंग अपनी प्रेग्नेंसी से पहले ही कर ली थी। लेकिन इस गाने की शूटिंग राहा के जन्म के बाद की है। बता दें कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर और आलिया के साथ धर्मेंद्र, शबाना आज़मी और जया बच्चन भी हैं। यह फिल्म 28 जुलाई, 2023 को रिलीज होगी।

ये भी पढ़े: गदर 2 होगी फ्लॉप? अमीषा के दरगाह जाने पर यूजर्स बोले – सकीना फिर गई पाकिस्तान