Dolly Sohi Passed Away: ‘झनक’ फेम डॉली सोही का आज निधन, सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थी एक्ट्रेस

Dolly Sohi Passed Away: 'झनक' फेम डॉली सोही का आज निधन, सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थी एक्ट्रेस

Share

Dolly Sohi Passed Away: झनक फेम एक्ट्रेस डॉली सोही का 8 मार्च यानी आज निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने अपनी बहन अमनदीप सोही के निधन के कुछ ही देर बाद दुनिया को अलविदा कह दिया है. 48 साल की उम्र में डॉली ने अंतिम सांस ली. डॉली सोही सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थी.

आज दोपहर किया जाएगा अंतिम संस्कार

डॉली सोही और उनकी बहन अमनदीप सोही के निधन से टेलीविजन जगत में शोक की लहर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉली के निधन की जानकारी देते हुए परिवार ने कहा कि, हमारी प्यारी डॉली आज सुबह-सुबह अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गई है. हम उसकी मौत से सदमे में हैं. आज दोपहर में दोनों बहनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.’ 

बीते वर्ष बीमारी के बारे में पता चला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस के भाई मनु सोही ने अमनदीप सोही के निधन के बाद बताया कि उनकी बहन डॉली की हालत फिलहाल नाजूक नहीं है. लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में आराम करने को कहा है. हालांकि आज सुबह डॉली का भी निधन हो गया है. एक्ट्रेस को बीते वर्ष 2023 में सर्वाइकल कैंसर का पता चला था.  

ये भी पढ़ें- Maha Shivratri: उज्जैन में दूल्हे की तरह सजे बाबा महाकाल, तो काशी में विवाहत्सोसव का आयोजन

इन धारावाहिकों में किया था काम

बता दें कि एक्ट्रेस डॉली सोही ने जनवरी में बताया था कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर के कारण सीरियल ‘झनक’ की शूटिंग से ब्रेक लेना पड़ा था. वह अब तक कई धारावाहिकों में काम कर चुकी थीं. जिसमें ‘भाभी’, ‘कलश’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’, ‘खूब लड़ी मर्दानी’ और ‘झाँसी की रानी’ जैसे शो शामिल है.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर