Jaya Bachchan Video: पैपराजी पर भड़कीं जया बच्चन, बोलीं – मैं बहरी नहीं हूं चिल्लाओ मत..

पैपराजी पर भड़की जया बच्चन

पैपराजी पर भड़की जया बच्चन

Share

Rockey Aur Rani ki Prem Kahaani: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रीमियर से एक्ट्रेस जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में जया बच्चन पैपराजी पर भड़कती हुई दिखाई दे रही हैं।

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं फिल्म के प्रीमियर पर कई सेलेब्स और इंडस्ट्री से जुड़े लोग पहुंचे। इसी बीच फिल्म के प्रीमियर पर पहुंचीं दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन पैपराजी पर कुछ ऐसी भड़कीं कि अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पैपराजी पर भड़कीं जया बच्चन

जया बच्चन भी रॉकी और रानी की फिल्म में काम कर रही हैं। वो बेटे अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म का प्रीमियर शो देखने पहुंची थीं। जया को देखते ही पैपराजी उनका नाम लेकर चिल्लाने लगे। पैपराजी फोटोज क्लिक करने के लिए बार-बार जया बच्चन का नाम ले रहे थे। इससे इरिटेट होकर जया बच्चन पैपराजी पर भड़क गई। और पैपराजी से बोली कि, मैं बहरी नहीं हूं।

मैं बहरी नहीं हूं – जया बच्चन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि जया बच्चन पीछे छूट गए अभिषेक बच्चन का इंतजार करने के लिए रुकती हैं तो बीच में खड़े पैपराजी बार-बार उनका नाम लेकर फोटो खिंचवाने की रिक्वेस्ट करते दिख रहे हैं। इसके बाद जया बच्चन गुस्से में कहती हैं कि, मैं बहरी नहीं हूं, अच्छे से सुन सकती हूं। जिसके बाद अभिषेक बच्चन आ जाते हैं और दोनों तेजी के साथ बिना फोटो क्लिक करवाए आगे बढ़ जाते हैं।

28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म की बात करें तो‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन जैसे दिग्गज एक्टर्स भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: Bollywood: शंकराचार्य मंदिर में विवेक-पल्लवी, पढ़ें