Manipur Violence : मणिपुर घटना पर आग बबूला हुए अनुपम खेर बोले – ऐसी सजा मिले जिससे कोई ऐसा सोचने से भी कांप उठे

मणिपुर घटना पर बोले अनुपम खेर
Anupam Kher On Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई हैवानियत को लेकर पूरा देश आक्रोश में है। तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है। वहीं अब अनुपम खेर ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है।
मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके परेड कराने का वीडियो 19 जुलाई को वायरल हुआ था। इस खौफनाक घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हैवानियत भरी घटना को देखकर लोग गुस्से में आग बबूला होकर सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीं अक्षय कुमार, रेणुका शहाणे, रिचा चड्ढा, आशुतोष राणा और अब इस लिस्ट में अनुपम खेर का भी नाम शामिल हो गया है। अनुपम खेर का इस दिल दहला देने वाली घटना पर गुस्सा फूटा है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मणिपुर घटना पर अनुपम खेर का फूटा गुस्सा
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा – मणिपुर में हुई दो महिलाओं के साथ राक्षसी वृती वाली घटना शर्मनाक है। मन में बहुत ज्यादा क्रोध भी जागा है। मेरी राज्य सरकार/केंद्र सरकार से दरख्वास्त है कि जो इस घिनौनी हरकत के जिम्मेदार है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ऐसी सजा जिससे भविष्य में कोई सोचने से भी काँप उठे।
यूजर्स ने भी किए कमेंट
अनुपम खेर के पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – मिडिल ईस्ट वाली सजा इंडिया में भी होनी चाहिए। सीधी फांसी तो कभी कोई हिम्मत नहीं करेगा। वहीं एक ने अनुपम खेर पर भी तंज कस दिया। उन्होंने लिखा – आप भी काफी दिन तक सोए रहे आज आपको मणिपुर याद आ रहा है आप लोगों को तो एक मौका मिल गया है फिल्म बनाने के लिए।
जया बच्चन ने भी जाहिर किया गुस्सा
जया बच्चन ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा- मुझे इतना बुरा लगा कि मैं पूरी वीडियो नहीं देख सकी। महिलाओं की किसी को परवाह नहीं। महिलाओं के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया जा रहा है। यह बहुत निराशाजनक है। महिलाओं के साथ हर दिन कुछ न कुछ घटित हो रहा है। यह बहुत दुखद है।
3 मई से हिंसा की आग में झुलस रहा है मणिपुर
बता दें कि मणिपुर में 3 मई से इम्फाल घाटी में केंद्रित मेजोरिटी मेइती और पहाड़ियों पर कब्जा करने वाले कुकी लोगों के बीच जातीय झड़पें हो रही हैं। इस हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। ऐसे में यहां दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वीडियो ने लोगों में आक्रोश भर दिया है।
ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर घटना पर बोले Ashutosh Rana इतिहास साक्षी है ‘स्त्री के चीरहरण की कीमत…’