रणबीर-आलिया की जोड़ी की वजह से हिट हुई ब्रह्मास्त्र! छठे दिन फिल्म ने मचाया धमाल

Brahmastra Box Office Collection: इन दिनों फिल्मब्रह्मास्त्र शानदार तरीके से दर्शकों के दिल में छाई हुई है। पहले ही दिन से इस फिल्म ने कई रिकार्ड अपने नाम कर लिए है। ओपनिंग डे की बात करें तो फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ की कमाई की थी, वहीं अब इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 125 करोड़ की कमाई कर ली थी। इस फिल्म ने अब तक ग्लोबली 261 करोड़ की कमाई की है।
रणबीर-आलिया की जोड़ी की वजह से हिट हुई ब्रह्मास्त्र!
बता दें कि ब्रह्मास्त्र पिछले 6 साल में वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ट्रेड पंडितों के मुताबिक, फिल्म कुछ दिनों में 300 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पिछले कई सालों से लाइमलाइट में बनी हुई थी। वहीं फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में लग चुकी है। जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जलवा साफ देखा जा सकता है।
छठे दिन फिल्म ने मचाया धमाल
बॉक्स ऑफिस पर ‘ब्रह्मास्त्र’ ने पहले दिन- 36.42 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं दूसरे दिन- 42.41 करोड़ रुपये की कमाई हुई। तीसरे दिन- 45.66 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। चौथे दिन- 16.5 करोड़ रुपये और पांचवे दिन- 12.68 करोड़ रुपये की कमाई है।
Read Also:- 700 करोड़ के बजट में बनेगी फिल्म ‘Mahabharat’, ये बड़े अभिनेता आएंगे नजर!