बिग बॉस OTT-2 विनर एल्विश यादव बिग बॉस 17 में आएंगे नजर?

Share

पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बने थे। उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी जीतने वाले पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर इतिहास रच दिया था। एल्विश ट्रॉफी और 25 लाख रुपये की प्राइज मनी घर ले गए थे। हाल ही में एक व्लॉग में, एल्विश ने बिग बॉस 17 में अपनी एंट्री का हिंट दिया।

जी हां बिग बॉस ओटीटी 2 जीत के बाद, एल्विश यादव ने बिग बॉस 17 में अपनी भागीदारी को लेकर खुलकर बात की है। एल्विश  नए व्लॉग में, उनके दोस्तों के साथ हैं। एल्विश कहते हैं- हिंट या क्लू या सरप्राइज दे दूं क्या? कि क्या बिग बॉस 17 हम हैं? वो अपने दोस्तों के साथ होते है और कहते है कि हमें से कोई भी बिग बॉस 17 में हो सकता है। इतना ही नहीं वो अपने फैंस से सजेशन भी मागते है। कि क्या बिग बॉस, या किसी और शो में मुझे देखना चाहते हो।

ये भी पढ़ें:Bihar: पांच दिनों से बंद विद्यालय को खुलवाने पहुंचे BEO का ग्रामीणों ने फोड़ा सिर, वायरल हुआ Video