Manipur Violence: मणिपुर घटना पर बोले Ashutosh Rana इतिहास साक्षी है ‘स्त्री के चीरहरण की कीमत…’

मणिपुर घटना पर बोले Ashutosh Rana

मणिपुर घटना पर बोले Ashutosh Rana

Share

Ashutosh Rana On Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई हैवानियत को लेकर पूरा देश आक्रोश में है। तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है। वहीं अब एक्टर आशुतोष राणा ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है।

मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके परेड कराने का वीडियो 19 जुलाई को वायरल हुआ था। इस खौफनाक घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हैवानियत भरी घटना को देखकर लोग गुस्से में आग बबूला होकर सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीं अक्षय कुमार, रेणुका शहाणे, रिचा चड्ढा सहित और अब आशुतोष राणा का भी इस दिल दहला देने वाली घटना पर गुस्सा फूटा है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मणिपुर घटना पर आशुतोष राणा का फूटा गुस्सा

मणिपुर की घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने ट्विटर पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा – इतिहास साक्षी है जब भी किसी आतातायी ने स्त्री का हरण किया है या चीरहरण किया है उसकी कीमत संपूर्ण मनुष्य जाति को चुकानी पड़ी है। जैसे सत्य, तप, पवित्रता और दान धर्म के चार चरण होते हैं वैसे ही लोकतंत्र के भी विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिक व पत्रकारिता रुपी चार चरण होते हैं। लोकतंत्र के इन चारों स्तभों को एक दूसरे के साथ लय से लय मिलाकर चलना होगा तभी वे लोक के अमानुषिक कृत्यों के प्रलय के ताप से मुक्त कर पाएंगे।

मानवता पर कलंक है स्त्री का शोषण

आशुतोष ने आगे लिखा, अब समय आ गया है जब सभी राजनीतिक दलों और राजनेताओं को, मीडिया हाउसेस व मीडिया कर्मियों को अपने मत-मतान्तरों, एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपों को भूलकर राष्ट्र कल्याण, लोक कल्याण के लिए सामूहिक रूप से उद्यम करना होगा क्योंकि ये राष्ट्र सभी का है। सभी दल और दलपति देश और देशवासियों के रक्षण, पोषण, संवर्धन के लिए वचनबद्ध हैं. हमें स्मरण रखना चाहिए- स्त्री का शोषण, उसके ऊपर किया गया अत्याचार, उसका दमन, उसका अपमान..आधी मानवता पर नहीं बल्कि पूरी मानवता पर एक कलंक की भांति है
3 मई से हिंसा की आग में झुलस रहा है मणिपुर

बता दें कि मणिपुर में 3 मई से इम्फाल घाटी में केंद्रित मेजोरिटी मेइती और पहाड़ियों पर कब्जा करने वाले कुकी लोगों के बीच जातीय झड़पें हो रही हैं। इस हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। ऐसे में यहां दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वीडियो ने लोगों में आक्रोश भर दिया है।

 ये भी पढ़ें: Fashion Designer Suicide: दिल्ली में फैशन डिजाइनर की सुसाइड का मामला आया सामने, जांच में जुटी पुलिस