इंडस्ट्री में पुरुषों के शोषण को लेकर बोले रवि किशन- “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं…”

Entertainment News

Entertainment News

Share

Entertainment News: भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता रवि किशन ने हाल ही में कास्टिंग काउच और मुंबई में अपने संघर्ष के अनुभवों पर खुलकर बात की। रवि किशन, जो 450 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं, अपनी बेहतरीन अभिनय और डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बताया कि कैसे टीनएज में गांव छोड़कर मायानगरी मुंबई पहुंचे और इस दौरान उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

एक इंटरव्यू में जब रवि किशन से पूछा गया कि क्या पुरुष भी इंडस्ट्री में यौन शोषण का शिकार होते हैं, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह समस्या सिर्फ महिलाओं तक सीमित नहीं है। रवि किशन ने बताया, “जब आप युवा, आकर्षक और फिट होते हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, तो कुछ लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। यह समस्या सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री तक सीमित नहीं, बल्कि कई क्षेत्रों में है।”

सफलता और शॉर्टकट

उन्होंने अपनी जिंदगी के अनुभव साझा करते हुए कहा कि शुरुआती दिनों में, जब वह दुबले-पतले थे, लंबे बाल रखते थे और कान में बाली पहनते थे, तब उन्हें कई कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने धैर्य बनाए रखा और किसी भी तरह के शॉर्टकट को अपनाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। मैंने ऐसे कई लोगों को देखा है, जिन्होंने गलत रास्ता अपनाया और बाद में पछताया।”

रवि किशन ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत और सब्र के साथ अपने सपनों को पूरा किया। उन्होंने कहा, “मैंने खुद से वादा किया था कि एक दिन मेरा भी समय आएगा। 90 के दशक में अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे दोस्त सुपरस्टार बन गए थे, लेकिन मैंने अपने मौके का इंतजार किया और धैर्य नहीं खोया।”

यह भी पढ़ें : आइए जानते हैं उन मशहूर हस्तियों के बारे में जिनको हमने इस साल खोया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप