राज कपूर ने देखते ही बनाया हीरोइन, दिलीप कुमार पर थीं फिदा

Entertainment News
Entertainment News: हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा निम्मी का असली नाम नवाब बानो था। हर दौर में बॉलीवुड में कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी होती हैं, जो अपनी खूबसूरती और अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करती हैं। निम्मी भी उन्हीं में से एक थीं, जिन्होंने राज कपूर की फिल्म ‘बरसात’ से अपने करियर की शुरुआत की।
राज कपूर ने तलाशा
निम्मी ने अपनी खूबसूरती और अभिनय से जल्द ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली। उनकी पहली मुलाकात फिल्म निर्माता महबूब खान से उनकी मौसी के जरिए हुई थी। जब निम्मी महज 14 साल की थीं, तो उन्हें महबूब खान ने अपनी फिल्म ‘अंदाज’ के सेट पर शूटिंग दिखाने के लिए बुलाया। वहीं राज कपूर की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने निम्मी को स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया और उनकी खूबसूरती से प्रभावित होकर उन्हें ‘बरसात’ में सेकेंड लीड रोल में कास्ट कर लिया। इस फिल्म में नरगिस मुख्य भूमिका में थीं।
दिलीप कुमार के प्रति खास भावनाएं
निम्मी दिलीप कुमार को बेहद पसंद करती थीं। उन्होंने दिलीप कुमार के साथ ‘आन’, ‘अमर’, ‘दीदार’, ‘दाग’ और ‘उड़न खटोला’ जैसी फिल्मों में काम किया। ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी यह जोड़ी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय थी। एक इंटरव्यू में निम्मी ने खुलासा किया था कि दिलीप कुमार में एक चुंबकीय आकर्षण था, जो सभी को अपनी ओर खींचता था। वह भी उनसे प्रभावित थीं, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि मधुबाला दिलीप कुमार से गहराई से प्रेम करती थीं। निम्मी का कहना था, “मधुबाला की मोहब्बत के सामने मैं कहां टिक पाती। इसलिए मैंने खुद को दूर रखना ही बेहतर समझा।”
मधुबाला और निम्मी का संवाद
फिल्म ‘अमर’ के दौरान मधुबाला और निम्मी ने साथ काम किया। दोनों दिलीप कुमार को पसंद करती थीं। एक बार मधुबाला ने निम्मी से सीधे पूछा कि क्या वह भी दिलीप कुमार के लिए वही महसूस करती हैं। इस पर निम्मी ने जवाब दिया, “मुझे किसी की खैरात में पति नहीं चाहिए।” उनका यह जवाब उनके आत्मसम्मान और स्पष्टवादिता को दर्शाता है। निम्मी का करियर और उनकी यादें आज भी हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम दौर का हिस्सा मानी जाती हैं।
यह भी पढ़ें : सोनू सूद ने बताया अपना ड्रीम किरदार, कहा “हर इंसान के अंदर एक सुपरहीरो…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप