डंडे-व्हीलचेयर के सहारा गुजारा हर दिन, 3 साल में बदतर हुई हालत

Entertainment News

Entertainment News

Share

Entertainment News: जिंदगी में सबकुछ सही हो, घर-परिवार में खुशियां हों, तब भी कभी-कभी खराब सेहत ऐसी चुनौती बनकर आती है कि इंसान जीने की उम्मीद तक खो देता है। इसी तरह की तकलीफों से गुजर चुकी हैं बॉलीवुड और टीवी की मशहूर अदाकारा तनाज ईरानी। ‘कहो न प्यार है’, ‘हमारा दिल आपके पास है’ और ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ जैसी फिल्मों और कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी तनाज पिछले दो सालों से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं। तीन बच्चों की मां और खूबसूरती में आज भी उम्र का अंदाज़ा लगाना मुश्किल, तनाज को डंडे के सहारे चलने पर मजबूर होना पड़ा।

हाल ही में, तनाज ने अपने इस मुश्किल दौर और दर्दनाक हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के अनुभव को साझा किया। उन्होंने एक पॉडकास्ट ‘इनर हैबिट’ में खुलासा किया कि यह सफर उनके लिए कितना कठिन था।

चलने में दिक्कत होने लगी…

तनाज ने बताया कि 2021 में उन्हें चलने में दिक्कत होने लगी थी। शुरुआत में उन्हें लगा कि यह वजन बढ़ने की वजह से हो रहा है या फिर यह कोई अस्थायी समस्या होगी। उन्होंने इसका हल निकालने के लिए काइरोप्रैक्टर से मिलने का सोचा और एमएमए जैसी फिजिकल एक्टिविटी भी शुरू की, लेकिन यह समस्या और बढ़ती चली गई। एक समय ऐसा आया कि वह किचन में खड़े होकर खाना बनाने लायक भी नहीं रहीं। तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके शरीर में कुछ गंभीर समस्या है।

तीन महीने तक इलाज कराने के बावजूद, उनके पैर पर वजन डालना मुश्किल हो गया और वह लंगड़ाकर चलने लगीं। उनकी चाल असामान्य हो गई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उनकी हालत ठीक नहीं है। उन्होंने एमआरआई कराया, जहां पता चला कि उनके शरीर में स्कोलियोसिस है और संभवतः वह एवीएन (एवस्कुलर नेक्रोसिस) से पीड़ित हैं। यह आमतौर पर शराब का अधिक सेवन या स्टेरॉयड के उपयोग करने वालों में देखा जाता है, जबकि तनाज ने कभी ऐसा कुछ नहीं किया था।

व्हीलचेयर का सहारा…

स्थिति बिगड़ने पर वह विदेश में अपनी दोस्त के साथ छुट्टियां बिताने गईं, लेकिन वहां भी उन्हें व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि शाम को बाहर जाने के बाद वह दर्द से कराहते हुए कमरे में लौटती थीं। दर्द के कारण उनका जीवन बेहद कठिन हो गया था और वह लगातार दर्दनिवारक दवाओं पर निर्भर रहीं।

आखिरकार, उन्होंने हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई। सर्जरी के बाद जब वह खड़ी हुईं, तो पाया कि उनके पैर असमान लंबाई के हो गए हैं। इस पर उनका आत्मविश्वास टूट गया और उन्होंने अपने हालात से घबराकर जीने की इच्छा तक खो दी।

हालांकि, वक्त के साथ उन्होंने हिम्मत जुटाई और अब वह ठीक हो रही हैं। तनाज ने अपनी इस यात्रा को साझा कर यह संदेश दिया कि कोई भी मुश्किल हो, हार मानना विकल्प नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : राज कपूर ने देखते ही बनाया हीरोइन, दिलीप कुमार पर थीं फिदा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप