मनोरंजन

एमिलिया पेरेज ने पायल कपाड़िया की All We Imagine As Light को हराकर गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता

Entertainment News: देशभर के सिनेमा प्रेमियों की नजर लॉस एंजिल्स में आयोजित 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स पर थी। इस साल भारतीय फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट, जिसे पायल कपाड़िया ने निर्देशित किया है, को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में नामांकन मिला। हालांकि, यह फिल्म प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने से चूक गई।

इस कैटेगरी में फ्रांसीसी निर्देशक जैक्स ऑडियार्ड की फिल्म एमिलिया पेरेज को विजेता घोषित किया गया। भारतीय सिनेमा के लिए यह एक बड़ा मौका था, क्योंकि इससे पहले 1988 में रिचर्ड एटनबरो की फिल्म गांधी ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था। लोगों को उम्मीद थी कि 43 साल बाद पायल कपाड़िया की इस फिल्म के जरिए भारत को यह सम्मान फिर मिलेगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका।

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा और कई नामांकन मिले हैं, जिससे यह भारतीय सिनेमा का एक अहम प्रतिनिधि बन चुकी है। यह समारोह लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्टन होटल में आयोजित किया गया, जहां दुनियाभर के कई बड़े कलाकार और फिल्म निर्माता मौजूद थे।

इस साल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अन्य प्रमुख विजेताओं में टेलीविजन श्रेणी के लिए जेसिका गनिंग (बेबी रेनडियर) और हिरोयुकी सानदा (शोगुन) जैसे नाम शामिल थे। फिल्म श्रेणी में बेस्ट मेल एक्टर का खिताब सेबेस्टियन स्टेन (ए डिफरेंट मैन) और बेस्ट फीमेल एक्टर का खिताब डेमी मूर (द सब्सटेंस) ने जीता।

बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार ब्रैडी कॉर्बेट को द ब्रुटलिस्ट के लिए मिला। वहीं, फ्लो को बेस्ट एनिमेटेड फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का सम्मान एमिलिया पेरेज के “एल माल” को मिला।

भारतीय सिनेमा के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर था, जो भले ही अवार्ड तक न पहुंचा हो, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत करने में सफल रहा।

यह भी पढ़ें : ‘बैडएस रवि कुमार’ ने रिलीज से पहले ही कमाए 20 करोड़ रुपए

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button