कश्मीर में इमरान हाशमी पर हुई पत्थरबाजी, शूटिंग खत्म करने के बाद बाजार घूमने निकले थे एक्टर

Emraan Hashmi: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi Ground Zero) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की शूटिंग में व्यस्त है। लेकिन हाल ही में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे अभिनेता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि इमरान अपनी आने वाली फिल्म के लिए कश्मीर के पहलगाम में शूटिंग कर रहे थे। उसी समय कुछ शरारती लोगों ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
कश्मीर में इमरान हाशमी पर हुई पत्थरबाजी
बताया जा रहा है कि शूटिंग करने के बाद अभिनेता अपने फिल्म (Emraan Hashmi Ground Zero) की यूनिट के कुछ लोगों के साथ बाजार में घूमने निकले थे। तभी कुछ लोगों ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस मामले में पहलागाम पुलिस स्टेशन में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पहलगाम से पहले 14 दिन इसी फिल्म की शूटिंग श्रीनगर में भी कर चुके हैं।
शूटिंग खत्म करने के बाद बाजार घूमने निकले थे एक्टर
फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ एक बीएसएफ जवान (Emraan Hashmi Ground Zero) की कहानी है जिसकी ड्यूटी पाकिस्तान से लगी सीमा पर है। इस फिल्म के अलावा इमरान हाशमी जल्द ही सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में विलन के रोल में भी नजर आने वाले हैं।