
Eid Mubarak shayari : ईद प्यार, मोहब्बत और खुशियों का त्योहार है। आज के दिन सभी लोग आपसी गिले शिकवे मिटा कर मिलजुल इस त्योहार को मनाते हैं। ईद से एक दिन पहले सभी चांद रात के दिन ईद के चांद का दीदार करते हैं। बता दें कि सउदी अरेबिया में ईद के एक दिन बाद भारत में ईद मनाई जाती है। रविवार को ईद का चांद का नहीं दिखा, इसलिए मंगलवार को ईद मनाई जाएगी।
आज अपने करीबियों को भेजें ये खास Eid Mubarak Wishes
1. दीपक में अगर नूर ना होता;
तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता;
मैं आपको ‘ईद मुबारक’ कहने जरूर आता;
अगर आपका घर इतना दूर ना होता
2. हर ख़्वाहिश हो मंज़ूर-ए-खुदा मिले
हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा फना हो
लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
3. ईद खुशी मनाने और दिल की गहराइयों से हंसने का दिन है।
हमारे ऊपर अल्लाह की रहमतों के आभारी होने का दिन है।
ईद मुबारक
4. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुःख और गम न हो।
ईद मुबारक
5. ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक
और हम भी कहते हैं आपको ‘ईद मुबारक’
आज ईद के दिन लोग नए कपड़े पहन रहे हैं और मिठाई व सेवईं खा रहे है और अपने दोस्तों को भू खूब खिला रहे है। पूरी दुनिया में लोग इस त्योहार को बहुत धूम धाम से मनाते हैं। आप भी अपने करीबियों, दोस्तों और परिजनों को ईद की शुभकामनाएं (Eid Mubarak shayari) दे सकते हैं।
Read Also:- Parshuram Jayanti Shubh Muhurat : परशुराम जयंती आज, पूजा करने से पहले जान लें शुभ मुहूर्त और मंत्र
Read Also:-Parshuram Jayanti 2022 Wishes: परशुराम जन्मोत्सव पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश