पृथ्वी का दिन पहले 24 घंटे नहीं था…जानें वजह

Share

अभी आपका पूरा एक दिन करीब 24 घंटे का होता है, 12 घंटे रोशनी के और 12 घंटे अंधेरे के. लेकिन हमेशा ऐसा नहीं था. पृथ्वी का एक दिन सिर्फ 19.5 घंटे का था।

ये खुलासा किया है कनाडा के टोरंटो यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोफिजिसिस्ट हान्बो वू और नॉर्मन मुरे ने. हान्बो और नॉर्मन का कहना है कि 200 करोड़ से 60 करोड़ साल के बीच धरती का एक दिन 19.5 घंटे का था।

लेकिन अब इसके पीछे की वजह मिल गई है. दोनों वैज्ञानिकों ने बताया कि जब तक चंद्रमा नहीं आया था, तब सूरज का पृथ्वी पर असर ज्यादा था. चंद्रमा के बनने के बाद ये कम हुआ।