
उत्तराखंड में मंगलवार यानी (03 अक्टूबर) दोपहर को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। भूकंप दोपहर करीब 2:52 बजे पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक महसूस किया गया।
भूकंप राजधानी देहरादून, श्रीनगर, उत्तरकाशी, टिहरी और पूरे कुमाऊं जिले में आया। करीब पांच सेकेंड तक जमीन हिलती रही। हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 थी। भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर जमीन के अंदर स्थित था।
ये भी पढ़ें: डेंगू की दस्तक हो सकती है घातक, जानें सावधानी, बचाव और हैल्दी डाइट