Bihar

Durga Puja: सीएम नीतीश कुमार पहुंचे माता के द्वार, प्रदेश की खुशहाली के लिए की मंगलकामना

Durga Puja: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज महाअष्टमी के अवसर राजधानी पटना के अलग-अलग स्थानों पर स्थापित मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे। इस कड़ी में सीएम सबसे पहले गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति द्वारा स्थापित माँ दुर्गा मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। सीएम ने इस मौके पर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। पूजा समिति की ओर से मुख्यमंत्री को पुस्तक भेंटकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद सीएम नाला रोड स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम पर माता रानी का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की खुशहाली की मंगल कामना की। इस मौके पर आयोजक मंडल की ओर से मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र और पुस्तक भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया।

https://twitter.com/NitishKumar/status/1716006275467841740

Durga Puja: लंगरटोली स्थित बंगाली अखाड़ा दुर्गा मंदिर भी गए सीएम

मुख्यमंत्री रामकृष्ण मिशन आश्रम के बाद लंगरटोली स्थित बंगाली अखाड़ा दुर्गा मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने देवी दुर्गा के महागौरी स्वरूप के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार बांस घाट स्थित काली मंदिर जाकर माता के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इस मौके पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविन्द कुमार सिंह, पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित आयोजकगण, अनेक गणमान्य व्यक्ति और भक्तजन उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- Bihar: शारदीय नवरात्रि अष्टमी आज,राज्य की सुख, शांति के लिए सीएम नीतीश ने की पूजा अर्चना

Related Articles

Back to top button