बिग बॉस ओटीटी की विनर बनी दिव्या अग्रवाल, ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की राशि की अपने नाम

मुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी को आखिरकार अपना पहला विनर मिल ही गया। एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने सभी को पीछे छोड़ते हुए ये ट्रॉफी अपने नाम की है। दिव्या ने ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की राशि जीती है। इसके साथ ही निशांत भट्ट ‘बिग बॉस ओटीटी’ के फर्स्ट रनर अप और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी सेकेंड रनर अप रहीं।
राकेश बापट टॉप 3 में जगह नहीं बना सके और शो से बाहर हो गए जबकि प्रतीक सहजपाल ने खुद शो छोड़ दिया था। 8 अगस्त से शुरू हुए बिग बॉस ओटीटी में शुरू से लेकर अंत तक कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। करीब 1000 घंटे तक चले इस लाइव शो को आखिरकार दिव्या अग्रवाल ने जीता।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहली बार शुरू हुए 24 घंटे के इस लाइव शो ने खूब सुर्खियां बटोरी। इस दौरान लोगों को कंटेस्टेंट के आपसी झगड़ों से लेकर दोस्ती और रोमांस तक का खूब मनोरंजन मिला। वहीं दिव्या की बात करें तो वो पहले भी कुछ रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है।
खास बात यह है कि दिव्या इस शो में पूरे सीजन बिना किसी कनेक्शन के रहीं। इसके अलावा दर्शकों को शो में हर बार दिव्या द्वारा अपने लिए आवाज उठाने की बात सबसे ज्यादा पसंद आई। इतना ही नहीं दिव्या ने शो के होस्ट करण जौहर को भी कई बार अपना फैसला सुनाने नहीं दिया। दिव्या अकेले होने के बावजूद शो में कभी कमजोर नहीं दिखीं। हालांकि इस सीजन की ट्रॉफी जीतने के कई दावेदार थे, लेकिन दिव्या के स्मार्ट गेम ने उन्हें इस ट्रॉफी जीतने में काफी मदद की है। इस सीज़न में दिव्या का मास्टर स्ट्रोक पूरे सीज़न में सिंगल गेम खेलना था। दिव्या ने बिना किसी कनेक्शन के ‘बिग बॉस ओटीटी’ में एंट्री की थी।