
Dharmendra Birthday: बॉलीवुड के ‘हीमैन’ कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज 88वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर धर्मेंद्र के फैंस उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. वहीं इसके साथ ही सायरा बानो, काजोल और अजय देवगन सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें विश किया है. इन सबके बीच जो सबसे हाईलाइट हुईं वह हैं उनकी ड्रीम गर्ल यानी धर्मपत्नी ‘हेमा मालिनी’. उन्होंने अपने पति को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.
ड्रीम गर्ल ने किया पति को बर्थडे विश
ड्रीम गर्ल ‘हेमा मालिनी’ ने अपने पति और एक्टर धर्मेंद्र के बर्थडे के इस खास मौके पर खूब प्यार लुटाया है. हेमा ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक प्यार भरा संदेश पोस्ट किया है, साथ ही अपने संग धर्मेंद्र की प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में हेमा मालिनी ने पिंक कलर की साड़ी और गोल्ड की ज्वैलरी पहने बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं. तो वहीं धर्मेंद्र ने कुर्ता पहना हुआ है. कपल की यह तस्वीर देख फैंस ने खूब प्यार दिया है.
हेमा मालिनी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा – ”कई सालों के मेरे सबसे प्यारे जीवन साथी को हेल्दी और जॉयफुल जन्मदिन की बधाई. आपको वह सारा प्यार मिले जो आपका दिल पा सके. सारी खुशियां एक दिन ला सकता है और वह सभी आशीर्वाद जो एक जीवन में प्रकट हो सकते है, मैं बस इतना ही चाहूंगी. मुझे आशा है कि आप यह देख सकते हैं कि आप मेरे लिए कितने खास हैं. हैप्पी बर्थडे टू माई लव!”

इसके अलावा धर्मेंद्र के जन्मदिन पर हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है. ईशा ने अपने पिता धर्मेंद्र के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर कर शुभकामनां दी है.
यह भी पढ़ें: Hi Nanna Box Office Collection:फिल्म ने किया पहले ही दिन करोड़ों का कलेक्शन, OTT प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज









