Rohtas: हास्पिटल में घुसकर डॉक्टर से मांगी 20 लाख रुपये की रंगदारी

Demand Extortion Money From Doctor
Demand Extortion Money From Doctor: रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल स्थित आयर कोठा इलाके में एक डॉक्टर से बदमाशों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। क्लीनिक में घुसे बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दी है। डॉक्टर का पूरा परिवार दहशत में है। डॉ मनोज कुमार पंडित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
Demand Extortion Money From Doctor: आयर कोठा थाना क्षेत्र का मामला
बता दें कि डॉ. मनोज कुमार पंडित का आयर कोठा थाना क्षेत्र के मौडीहा में जय अर्जक इलेक्ट्रो होम्योपैथ चिकित्सालय लकवा अस्पताल है। इसी अस्पताल में वह अपने परिवार के संग रहते हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों को देखने के बाद जब वह गेस्ट हाउस में बैठे थे। तभी सफेद रंग की स्कॉर्पियो सवार कुछ लोग उनके क्लीनिक में घुस आए। डॉक्टर कहां है…कहां है…पूछते हुए स्टाफ से बदतमीजी गाली गलौज व धक्का मुक्की करने लगे।
जान से मारने की धमकी भी दी
उन्होंने बताया कि इस दौरान बदमाश 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग करने लगे तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसी बीच हो हल्ला सुन अस्पताल का सारा स्टाफ पहुंच गया। मौका मिलते ही सभी बदमाश भाग गए। डॉक्टर ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत आयर कोठा थाने में दर्ज कराई है। इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है।
पहले भी मांगी गई थी रंगदारी
डॉक्टर ने बताया कि विगत कुछ माह पहले भी उनसे रंगदारी की मांग की गई थी। इधर पूरे मामले पर आयर कोठा थानाध्यक्ष प्राची कुमारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूरे मामले की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टः दिवाकर तिवारी, संवाददाता, रोहतास, बिहार
ये भी पढ़ें: Gopalganj: पुजारी हत्याकांड का खुलासा, पूर्वे प्रेमिका ने दिया था वारदात को अंजाम
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar