Advertisement

Gopalganj: पुजारी हत्याकांड का खुलासा, पूर्वे प्रेमिका ने दिया था वारदात को अंजाम

Priest murder case revealed

Priest murder case revealed

Share
Advertisement

Priest Murder Case Revealed: आखिरकार एक सप्ताह बाद गोपालगंज पुलिस ने पुजारी हत्याकांड मामले का खुलासा कर दिया. बीते 11 दिसंबर से लापता 30 साल के पुजारी की 16 दिसंबर को माझा थाना के दानापुर स्थित सुधा डेयरी के पास झाड़ियों से लाश बरामद हुई थी। लाश को देखकर प्रतीत होता था कि बेहद भीभत्स तरीके से घटना को अंजाम दिया गया था। शव  की जीभ कटी हुई थी और आंखें निकाली जा चुकी थीं।

Advertisement

Priest Murder Case Revealed: पूछताछ में कबूला जुर्म

पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए पूर्व प्रेमिका और उसके परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दानापुर गांव का है। इस मामले में सारण रेंज के डीआईजी विकास कुमार ने बताया कि पूर्व प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूला।

आरोपः अश्लील वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी

आरोपी नेहा ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि पूर्व प्रेमी मनोज उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। ये बातें उसने अपने घर वालों को बताईं, जिसके बाद योजना के अनुसार 10 दिसंबर को नेहा ने अपनी चाची के मोबाइल से फोन करके उसे घर बुलाया।

15 दिसंबर को झाड़ियों में फेंका था शव

उसकी हत्या करके 15 दिसंबर को शव को सुधा डेयरी के पास झाड़ी में फेंक दिया। डीआईजी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मांझागढ़ थाना अंतर्गत दानापुर शिव मंदिर में तीन लड़के रहते थे। एक लड़का मनोज कुमार साह की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजन ने मांझागढ़ थाना में दर्ज कराई थी। मंदिर में लगे CCTV फुटेज में पता चला कि 11 दिसंबर को रात में 12:45 बजे मनोज बाहर निकल रहा था। 16 दिसंबर को उसका शव मिला था। मांझागढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया था।

अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

हत्या के खुलासे के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में SIT टीम गठित हुई थी। अनुसंधान में मानवीय और तकनीकी सूचना के आधार पर SIT टीम ने घटना में मनोज की पूर्व प्रेमिका नेहा कुमारी से पूछताछ की, जिसमें खुलासा हो गया। वहीं, घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

गिरफ्तार अभियुक्तों में नेहा कुमारी, सुनीता देवी और अमित कुमार शामिल है। सभी दानापुर थाना मांझागढ़ के निवासी हैं। अभियुक्तों के घर से खून लगा सलवार सूट, दुपट्टा, नारियल की रस्सी बरामद की गई है। सूत्रों ने बताया कि मनोज का उसी गांव की युवती नेहा से पिछले दो सालों से प्रेम संबंध था। छह महीने पहले लड़की की शादी हो जाने के कारण वह मंदिर में ही रहने लगा था।

मंदिर में पकड़ लिया था हाथ

बताया गया कि इसी बीच नेहा की सहेली की शादी 7 दिसंबर को हुई थी, जिसमें उसकी प्रेमिका अपने पति के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी। मनोज ने अपनी प्रेमिका को देखकर उसका हाथ पकड़ लिया। नेहा ने इसका विरोध किया और इस बात की जानकारी पति को भी हो गई थी। उधर, बताया गया कि प्रेमी मनोज उस दिन के बाद से प्रेमिका नेहा को फोन कर परेशान करने लगा। पूर्व की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा था।

घर बुलाकर दिया वारदात को अंजाम

जिसके बाद प्रेमिका ने अपने प्रेमी के हत्या की योजना बनाई. सबसे पहले उसने अपने घर बुलाया और. बाथरूम में ले जाकर. दुपट्टे से उसका गला बांध दिया. फिर चाकू से वार कर जीभ काट दिया. उससे भी उसका जी नहीं भरा तो उसकी आंखें निकाल ली. और शव को झाड़ियां में फेंक दिया.

रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: अति सुरक्षित ज्यूडिसियल आवासीय परिसर में जज की मां के साथ चेन स्नेचिंग

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *