Advertisement

Bihar: अति सुरक्षित ज्यूडिसियल आवासीय परिसर में जज की मां के साथ चेन स्नेचिंग

Chain Snatching in Aurangabad

Chain Snatching in Aurangabad

Share
Advertisement

Chain Snatching in Aurangabad: बिहार में अपराधी बेखौफ हैं। वे किसी भी समय और किसी भी स्थान पर वारदात करने में नहीं हिचकते। औरंगाबाद में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने दिन के उजाले में वो भी अति सुरक्षित एरिया ज्यूडिसियल आवासीय परिसर स्थित एक आवास के लॉन में वारदात को अंजाम दिया है। यहां बदमाश जज की मां के गले में पड़ी चेन तोड़कर भाग गए। बदमाश नकाबपोश थे।

Advertisement

Chain Snatching in Aurangabad: आवासीय लॉन में दिया वारदात को अंजाम

बताया गया कि बाइक सवार दो नकाबपोश स्नेचर्स सोमवार की शाम प्रखंड कॉलोनी स्थित अति सुरक्षित एरिया ज्यूडिसियल आवासीय परिसर में दाखिल हुए। यहां अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) प्रथम श्रेणी सौरभ सिंह के आवासीय लॉन में उनकी मां जज के दो बच्चों के साथ थीं। तभी नकाबपोश बदमाश उनके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए।

न्यायिक पदाधिकारियों में आक्रोश

घटना को लेकर औरंगाबाद के न्यायिक पदाधिकारियों में आक्रोश है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि मामले की छानबीन में पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिले हैं।

शिनाख्त में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि फुटेज के आधार पर पुलिस नकाबपोश स्नेचर्स और स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त हुई बाइक की शिनाख्त में जुटी है। पूरा घटनाक्रम जज आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। चेन स्नेचिंग की घटना में न्यायाधीश की मां का गला छिल गया है। उनका इलाज कराया गया है।

बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग

फिलहाल इलाज के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर है। घटना को लेकर व्यवहार न्यायालय के न्यायधीशों में दहशत और आक्रोश है। जिला विधिज्ञ संघ, औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और महासचिव नागेंद्र सिंह ने घटना की घोर निंदा करते हुए बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। न्यायाधीशों ने घटना को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है।

रिपोर्टः दिनानाथ माऔर, संवाददाता, औरंगाबाद, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: कर्पूरी ठाकुर ने राजनीति को बनाया जनसेवा का माध्यम-उमेश सिंह

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *