Delhi : पीएम मोदी ने किसानों और वैज्ञानिकों से की मुलाकात, 61 फसलों की 109 किस्में हुईं जारी
Delhi : आज प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को 61 फसलों की 109 किस्में जारी की। ये फसलें उच्च उपज देने वाली हैं। साथ ही जलवायु अनुकूल भी बताई जा रही हैं। इससे किसानों के निर्यात में वृद्धि होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों और वैज्ञानिकों से मुलाकात भी की। वहीं पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों और किसानों से बातचीत की।
क्षेत्रीय फसलों की बात करें तो चारा, दालें, तिलहन, फाइबर, कपास आदि फसलें शामिल हैं। बागवानी फसलों की बात करें तो कंद, मसाले, फल, फूल, सब्जी आदि फसलें आदि हैं। इसके साथ ही औषधीय फसलों की बीज इन किस्मों के बीजों के उत्पादन के लिए वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं. 109 किस्म के बीज किसानों का जीवन भी बदलेंगे, मुनाफा भी बढ़ाएंगे, जनता के पोषण के लिए उपयोगी होंगे और निर्यात को बढ़ाएंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग जैविक खाद्य पदार्थों का उपभोग और मांग करने लगे हैं। किसानों ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में उठाए गए इन कदमों से किसानों की अच्छी आय सुनिश्चित होगी और उनके लिए उद्यमिता के नए अवसर प्राप्त होंगे।
ये भी पढ़ें : हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर आया अडानी का जवाब, ‘सेबी के साथ नहीं है कोई संबंध’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप