Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से जुड़ी एक अच्छी खबर है

Share

दिल्ली मेट्रो से जुड़ी एक अच्छी खबर है, दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से अब एक नई सुविधा दी जा रही है।

DMRC ने जानकारी दी है कि दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री अब QR कोड बेस्ड पेपर टिकट खरीद सकेंगे.इसी कड़ी में डीएमआरसी की ओर से यह सुविधा जारी की गई है. यानी यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों में क्यू आर कोड बेस्ड पेपर टिकट दिया जाएगा।

हालांकि यह टिकट जिस स्टेशन से जारी होगा, सिर्फ उसी स्टेशन से यात्री एंटर कर सकते हैं. सबसे खास बात की क्यूआर बेस्ड पेपर टिकट ले लेने के बाद यात्री को 1 घंटे के अंदर एंट्री कर लेनी होगी।


मेट्रो में एंट्री के लिए मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। स्कैन करते ही मेट्रो में एंट्री और एग्जिट के दरवाजे तुरंत खुल जाएंगे. इसके लिए आपको QR बेस्ड पेपर टिकट को पास में रखना जरूरी होगा. फोन में टिकट का फोटो रखना मान्य नहीं होगा. ऐसा करने पर पकड़े जाने पर आपसे फाइन वसूला जाएगा।