Uttarakhand

Dehradun: बारिश से हुए नुकसान का जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने किया निरीक्षण

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से कोहराम मचा हुआ है। नदियों का जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि सभी नदियों के घाट पानी में डूब रहे हैं। जिस कारण उत्तराखंड के कई जगह पर हादसों की ख़बर सामने आ रही है। बता दें कि देहरादून के विकासनगर के बिन्हार क्षेत्र के दुरस्त गांव जाखण में प्राकृतिक आपदा देखने को मिली।

कल आयी इस आपदा के चलते गांव में निवास करने वाले लोग अपने आशियाने छोड़ने को मजबूर हैं। भारी भरकम भूस्खलन के चलते जाखण गाँव के 09 मकान तथा 07 गौशालाये पूर्ण रूप से जमींदोज हो गए, जिसमें कुल 16 परिवारो के 50 लोग रहते थे। घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुईं पर कुछ पशु हानि होने की बात सामने आई है। खुद विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने तहसील प्रशासन के साथ मौक़े पर पहुंचकर गांव को खाली कराने के साथ ही सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि आज मौक़े पर पहुंची जिलाधिकारी देहरादून सोनिका सिंह की ओर से सभी ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मौहाया कराने के लिए तहसील प्रशासन को कहा गया है। इस बीच आज सुबह से ही गांव को छोड़ अन्य जगह जानें वाले ग्रामीण अपने टूटे आशियानों से सामान निकालते देखें गए, तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि किस तरह ग्रामीणों द्वारा ख़ुद ही अपने सर व कमर पर अपने बचे हुए सामान को गांव से सड़क तक पहुंचाया जा रहा है। फौरी तौर पर तत्काल राहत के चैक तहसील प्रशासन द्वारा पीड़ितों को मुआवजे के रुप में जरूर दिए गए है। पास के ही गांव पष्टा के जूनियर हाईस्कूल में राहत कैम्प लगाया गया है। जहा इस आपदा से प्रभावित लोगों को पहुंचाया जा रहा है, वहीं कुछ प्रभावित लोग आस पास रह रहे अपने रिश्तेदारों के यहां जाने को मजबूर है।

रिपोर्ट- प्रविन्द्र तुली

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: पिरान कलियर से गायब हुआ बच्चा, घर से खेलने निकला था बच्चा

Related Articles

Back to top button