शर्मनाक : डूबते साथी को देख शिक्षकों ने मदद की खूब गुहार लगाई, नाव वाला सवारियों से करता रहा धन उगाही

Death due to drowning
Share

Death due to drowning : बिहार में एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शिक्षक नाव में सवार होने के दौरान पैर फिसलने से नदी में जा गिरा. सह शिक्षक नाविक से शिक्षक को बचाने के लिए मदद की गुहार लगाते रहे और नाव वाला सवारियों से धन उगाही में लगा रहा. आखिरकार डूबने से शिक्षक ने दम तोड़ दिया.

दानापुर नासरीगंज घाट की घटना

घटना प्रदेश के दानापुर नासरीगंज घाट की है. बताया गया कि यहां नाव पर सवार होने के दौरान एक शिक्षक गंगा नदी में डूबा गया है. बताया जाता है कि दियारा के शिक्षक अविनाश कुमार, कासीमचक स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत थे. शिक्षक अविनाश कुमार सरथुआ फतुहा के निवासी थे.

अचानक होने लगी बारिश

उनके साथ नाव पर सवार हो रहे शिक्षकों ने बताया कि शिक्षक अविनाश नाव पर अपनी बाइक रख चुके थे. इसी दौरान  बारिश होने पर नाव से सभी सवारियां उतर गईं. इसके बाद बारिश बंद हुई तो सभी नाव पर सवार हो रहे थे. इसी दौरान शिक्षक अविनाश नाव पर चढ़ने लगे तो नाविक ने नाव को धकेला दिया और शिक्षक अविनाश पैर नाव पर नहीं रख पाए.

नाविक ने नहीं सुनी शिक्षकों की गुहार

इससे अविनाश गंगा नदी में गिर गए और तेज धारा में हेमलेट हाथ में लेकर बहने लगे. नाव पर सवार शिक्षकों ने नाविकों से कहा कि एक शिक्षक गंगा नदी में डूबा रहा है और उससे बचाने के लिए गुहार लगाते रहे, परंतु नाविक यात्रियों से पैसा वसूल करते रहे.

शिक्षकों में रोष

स्कूल के प्रभारी प्राचार्य तेज प्रताप सिंह बताया कि मृतक शिक्षक अविनाश गणित के शिक्षक थे. शिक्षको ने बताया कि चार साल पहले 15 अगस्त से दियारा के स्कूल बंद कर दिए जाते थे. शिक्षको ने बताया कि इस बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की गई थी कि गंगा नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ है और स्कूल को बंद किया जाए लेकिन सुनवाई नहीं हुई. इस घटना से शिक्षकों में आक्रोश है.

रिपोर्टः संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें : शौहर को बर्दाश्त न हुई अयोध्या के विकास कार्यों, PM मोदी और CM योगी की तारीफ, बीबी को दिया तीन तलाक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप