सड़क किनारे गड्ढे में दो युवकों का शव मिलने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मचा हड़कंप

नई दिल्ली– जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र में जाना बाजार बाईपास के नजदीक सड़क किनारे गड्ढे में दो युवकों का शव मिलने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मच गया हैं। दोनों युवकों का शव सरस्वती ज्ञान मंदिर के पीछे गड्ढे में बरामद हुआ है। शुक्रवार की सुबह भोर में स्थानीय निवासियों ने हैदरगज पुलिस को सूचना दी कि सरस्वती ज्ञान मंदिर के पीछे गड्ढे में दो युवकों का शव पड़ा है जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शिनाख्त करने की कोशिश की। एसएसपी शैलेश पांडे ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया है।माना जा रहा है कि दोनों युवकों की कहीं अन्यत्र हत्या कर थाना हैदरगंज क्षेत्र में शव को फेंक दिया गया है। बताया गया कि एक युवक के कान से व दूसरे युवक के सिर से खून बह रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के परिजन को सूचना दी है। परिजन प्रतापगढ़ से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं।