Dark Mehendi Tips: मेहंदी का रंग नेचुरली गहरा करना है, तो ट्राई करें ये घरेलू नुश्खे

Dark Mehendi Tips: मेहंदी का रंग नेचुरली गहरा करना है, तो ट्राई करें ये घरेलू नुश्खे
Dark Mehendi Tips: सनातन धर्म में त्योहारों पर मेहंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है. शादी के अलावा करवाचौथ, तीज, रक्षाबंधन जैसे अवसर पर भी महिलाएं हाथों को मेहंदी लगाती हैं. हाथों पर रची सुर्ख लाल मेहंदी हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. बाजार में उपलब्ध मेहंदी का रंग कभी गहरा चढ़ता है तो कभी घंट रखने के बाद भी मेहंदी का रंग नहीं चढ़ता. अगर आपके साथ भी होता है ऐसा, आइए जानते हैं किन नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके आप मेहंदी का रंग गहरा कर सकती हैं.
सरसों का तेल
अगर आप मेहंदी का रंग गाढ़ा करना चाहती है तो आप मेहंदी उतारने के बाद सरसो तेल लगा सकती हैं. ध्यान रहे मेहंदी हमेशा रात को लगाएं और सरसों का तेल रातभर लगाकर रखें. सरसों के तेल की तासीर गर्म होता है जिसके कारण इसे लगाने से मेहंदी का रंग गाढ़ा हो जाता है.
नींबू और चीनी
मेहंदी लगाने के बाद हाथों पर नींबू और चीनी का घोल लगाने पर भी इसका रंग गाढ़ा होता है. इसके लिए एक कटोरी में चीनी और नींबू के रस का घोल तैयार कर लें. जब मेहंदी हल्की सूखने लगे, तो उस पर ये घोल लगाएं. ध्यान रहे मेहंदी उतारने के तुरंत बाद पानी का इस्तेमाल भूलकर भी न करें.
अचार का तेल
आचार के तेल का इस्तेमाल करके भी आप मेहंदी का रंग गाढ़ा कर सकती है. अचार के तेल में सरसों का तेल और कई प्रकार के मसाले शामिल होते हैं, जिनकी तारीर गर्म होती है, इसलिए ये मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने का काम करता है. मेहंदी सूखने के बाद उसे पहले हाथों से ही रगड़ कर छुड़ा लें. इसके बाद फिर हाथों पर अचार का तेल लगाएं.
ये भी पढ़ें- Skin Care Tips: बिना पार्लर जाए चमकेगा चेहरा, फॉलो करें ये 4 आसान टिप्स
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप