साइबर ठगीः लिंक पर क्लिक किया और लग गई एक लाख रुपये की चपत

साइबर ठगी का शिकार गणेश भगत।
बांका में साइबर ठग ने शहर के वार्ड संख्या 13 निवासी गणेश भगत को अपना शिकार बना लिया। ठगी में गणेश के खाते से एक लाख रुपये पार कर लिए गए। गणेश भगत ने साइबर थाना बांका में लिखित आवेदन दिया है।
गूगल पर अस्पताल के बारे में जुटा रहा था जानकारी
गणेश गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। इसी सिलसिले में उसने तीन दिन पूर्व मोबाइल पर गुगल से दिल्ली के बालाजी गुरूद्वारा हास्पीटल सर्च किया। जिस पर मिले मोबाइल नंबर पर कॉल कर जानकारी ली। इसके बाद एक मोबाइल नंबर से कॉल आया और अपने को बालाजी गुरूद्वारा हास्पीटल का कर्मी बताया। उसने मोबाइल पर एक लिंक भेजा और गणेश से उसमें डिटेल भरने और 30 रुपये यूपीआई करने को कहा। गणेश ने 30 रुपये यूपीआई कर दिए। वह बुधवार को पटना एम्स इलाज कराने जा रहा था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर संदेश आया कि उसके बैंक खाता से 99 हजार 999 रूपये निकाले गए हैं। इस पर वह पटना से वापस अमरपुर आया और बैंक में पता किया तो पता चला कि उसके खाते से रुपये निकालकर पश्चिम बंगाल के पंजाब नेशनल बैंक के किसी खाते में जमा किए गए हैं। बांका साइबर थाना प्रभारी मोहम्मद सफदर अली ने बताया कि घटना की जानकारी है पीड़ित ने आवेदन दिया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: दीपक कुमार सिंह, संवाददाता, बांका, बिहार
ये भी पढ़ें:धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन स्थलों का संगम है बिहारः तेजस्वी