
Crime in Kaimur: बिहार में एक युवती ने अपनी बहनों और एक बहन के प्रेमी के साथ मिलकर अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. मामला तब खुला जब पुलिस ने युवक की सघनता से तलाश शुरू दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवती, उसकी दो बहनों और उनमें से एक बहन के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि युवती का प्रेमी युवती को ब्लैकमेल कर रहा था.
मामला कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के नरौरा गांव का है. यहां अनिल कुमार गोस्वामी का गांव के ही संजय की पुत्री ज्योति कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग था. इसके बाद ज्योति कुमारी ने अपने प्रेमी अनिल कुमार गोस्वामी को मिलने के लिए फोन कर रात में घर बुलाया.
यहां योजनाबद्ध तरीके से प्रेमिका ज्योति व उसकी दोनों बहन खुशबू व नेहा कुमारी एवं नेहा के प्रेमी श्याम नारायण सिंह ने मिलकर गला दबाकर अनिल की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए गांव से 2 किलोमीटर की दूरी पर नहर में मिट्टी के नीचे उसके शव को छुपा दिया।
कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला था. बात सामने आई है कि इसमें प्रेमी अनिल कुमार गोस्वामी द्वारा वीडियो बनाकर ब्लैक मेल भी किया जा रहा था. इसके बाद घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या के मामले में 3 सगी बहनों सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार
यह भी पढ़ें: दिल्ली से श्रीनगर जा रही विस्तारा की फ्लाइट में बम की धमकी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप