Bihar: AIMIM के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम की गोली मारकर हत्या

Crime in Gopalganj News

Crime in Gopalganj News

Share

Crime in Gopalganj News: अपराधियों ने गोपालगंज में एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम की बीती शाम गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अब्दुल सलाम एक व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर तुरकाहां पुल की तरफ से गोपालगंज की ओर आ रहे थे। इस बीच एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। पीठ में बाईं तरफ एक गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया था भर्ती

इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में लाया गया। यहां डाक्टरों की देखरेख में उनका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा था। इस दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतक जिला अध्यक्ष नगर थाना क्षेत्र के बनकट तकिया गांव के निवासी थे। वे चौराव पंचायत के पूर्व मुखिया, एआइएमआइएम के प्रदेश सचिव व सारण प्रभारी, गोपालगंज सदर विधानसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी एवं गोपालगंज इस्लामिया मदरसा के सचिव भी थे.

उपचुनाव में हासिल किए थे 12214 मत

बता दें कि गोपालगंज सदर विधायक सुभाष सिंह के निधन के बाद नवंबर 2022 में हुए विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की कुसुम देवी पत्नी सुभाष सिंह को 70053 वोट मिले थे जबकि राजद के मोहन प्रसाद गुप्ता को 68259 वोट। हार-जीत के बीच अंतर महज 1794 वोट का रहा था। वहीं, आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआइएमआइएम के प्रत्याशी अब्दुल सलाम को 12214 वोट मिले थे। जिस कारण राजद प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था.

दो लोग पुलिस हिरासत में, जांच जारी

हत्या के इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्याकांड के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है। एसआइटी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है। जल्द ही हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा. बरहाल इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार

यह भी पढ़ें: माननीय के बेटे पर पुलिस को धमकी देने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *