Advertisement

माननीय के बेटे पर पुलिस को धमकी देने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Darbhanga news

Darbhanga news

Share
Advertisement

Darbhanga news: बिहार के दरभंगा में बीजेपी विधायक के बेटे के पर दबंगई का आरोप है। बताया गया कि अजमानतीय वारंटी आरोपी को नहीं छोड़ने पर, विधायक के पुत्र ने गाली-गलौज करते हुए पुलिस कर्मी को जान से मारने की धमकी दी है। धमकी के बाद भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव के पुत्र धीरज यादव पर केवटी थाना में मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

एक आरोपी को छुड़ाने का बना रहा है दवाब

दरअसल, केवटी थाना की पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर अजमानतीय वारंटी लालधारी यादव को गिरफ्तार कर थाना ले लाई। आरोप है कि जिसके बाद विधायक के पुत्र धीरज यादव थानाध्यक्ष पर आरोपी को छोड़ने के लिए लगातार दबाव बनाने लगे। जब थानाध्यक्ष द्वारा आरोपी को नही छोड़ा गया। तब विधायक के पुत्र ने थानाध्यक्ष को अंजाम बुरा होने के साथ गोली मारने की धमकी दे डाली।

सदर एसडीपीओ ने की मामले की पुष्टि

इस बात की पुष्टि करते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि रविवार को केवटी थाना की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अजमानतीय वारंटी लालधारी यादव गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी के बाद अलीनगर के भाजपा के विधायक के पुत्र धीरज कुमार यादव द्वारा कई बार विभिन नंबरो से सरकारी व गैर सरकारी नंबर पर अमर्यादित तरीकों व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बार-बार थानाध्यक्ष को फोन किया गया और धमकाया गया। गिरफ्तार व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास किया गया। साथ ही अगर वह गिरफ्तार व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे तो उनका परिणाम भुगतना पड़ेगा। वही उन्होंने कहा कि कुछ लोग भी थाना पर गिरफ्तार व्यक्ति से मिलने आए थे। उनके द्वारा भी अभद्रता की गई है।

हमेशा विवादों से रहा है नाता

वहीं जान से मारने की धमकी के सवाल पर अमित कुमार ने कहा कि जो ऑडियो क्लिप हमारे पास आ रहे हैं। उसमें गोली मारने की धमकी की बात सामने आ रही है। वहीं पुलिस सुरक्षित नहीं, के सवाल पर सदर एसडीपीओ ने कहा कि किसी मनचले के द्वारा फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने का मतलब यह नहीं है कि पुलिस सुरक्षित नहीं है। वह अपनी सीमा को लांघ रहे हैं। अगर किसी ऐसा के द्वारा किया जाता है तो संविधान के धाराओं तहत मामला दर्ज किया जाता है। उन्हीं धाराओं के तहत इनके विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि धीरज यादव के ऊपर पूर्व में भी कई केस दर्ज हैं। वह हमेशा विवादों में रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए कारवाई चल रही है।

रिपोर्टः रवि झा, संवाददाता, दरभंगा, बिहार

यह भी पढ़ें: Gopalganj: हत्या, लूट, डकैती के मामलों में फरार कुख्यात अपराधी दबोचा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *