केक बांटकर भी हो सकती है देश सेवा, जानिए कैसे

आज हम एक ऐसी वायरल खबर की बात करेंगे जिसे पढ़कर आप भी सोचोगे कि दुनिया में अभी भी इंसानियत बची है। ऐसा ही ट्वीट किया है आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने जिस पर अब तक 27 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना प्यार जताया है। बता दें इस ट्वीट को जानी माने लोग भी ट्वीट कर रहें हैं।
ये भी पढ़ें:अमित शाह से एक्टर जूनियर NTR ने की मुलाकात, क्या इस मुलाकात के हैं राजनीतिक मायने?
क्या है वायरल खबर
दरअसल देश में ऐसी भी दुकानदार है जो जाने अनजाने सच में देश सेवा कर रहा है। एक केक बेचने वाले शख्स ने एक नया तरीका अपनाया है जिसमें वो हर उस बच्चे को मुफ्त में केक देता है, जिनके मां बाप इस दुनिया में नहीं हैं। इसके साथ ही वो दुकानदार ने इस बात का एक पोस्टर भी लगा रखा है। ये बात सुर्खियों में तब आई जब जिला अधिकारी महोदय ने इस दुकान की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाली है। खास बात ये रही जब से ये खबर वायरल हुई है तब से उसकी बिक्री दोगुनी हो गई है।