
देश में एक बार फिर से कोरोना Covid-19 की रफ्तार तेज हो रही है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 2745 नए केस मिले है और 6 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक कोरोना से 5,24,636 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. देश में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 18,386 केस हैं. अब संक्रमण दर बढ़कर 0.04 फीसदी हो गई. बीते 24 घंटों में 2,236 मरीज ठीक हुए हैं.
कोरोना को लेकर सरकार सतर्क
कोरोना वायरस Covid-19 को लेकर केन्द्र सरकार लगातार सतर्क है. केन्द्र सरकार समेत राज्य सरकारें भी कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है. वैक्सीनेशन Vaccination को लेकर कई तरह से लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. देश में अब तक 1,93,57,20,807 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. बीते 24 घंटों में 10 लाख 91 हजार 110 लोगों को वैक्सीन की डोज लगी है.
दिल्ली में 44 नए केस
अगर बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जाए तो मंगलवार को 442 नए केस सामने आए है और एक मरीज की मौत हुई है. वहीं, 255 संक्रमित ठीक होकर घर लौटे हैं. अभी भी राजधानी दिल्ली कोरोना के मामले में तीसरे नंबर पर है.
महाराष्ट्र में 711 नए मरीज
दूसरी ओर, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 711 नए केस सामने आए हैं. इससे पहले कोरोना की पहली और दूसरी लहर में महाराष्ट्र में कोरोना के केस सबसे ज्यादा मिले थे. देशभर में अब तक 4 करोड़ 31 लाख 53 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं. कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 5 लाख 24 हजार 586 हो गई है.
रिपोर्ट- अंजलि मिश्रा