छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपी के घर वालों ने ही कर दी मारपीट

Controversy in Gusaibigha
Controversy in Gusaibigha: नालंदा में छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना गोसाईबीघा गांव की है। मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है। एक परिवार के लोगों ने बताया कि उनकी बच्ची ट्यूशन पढ़ने जाती थी तो एक मनचला उससे छेड़खानी करती थी। कई बार उससे मना किया लेकिन वो नहीं माना।
Controversy in Gusaibigha: शिकायत की तो भड़क उठे आरोपी के घर वाले
आरोप है कि जब इस बात को लेकर बच्ची के परिजन ने उसके घर पर शिकायत की तो आरोपी पक्ष लोग मामला सुलझाने की बजाय उल्टा भड़क गए। आरोपी पक्ष के लोगों ने मारपीट की और फायरिंग कर दी। घटना में कई लोग जख्मी हो गए वहीं एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Controversy in Gusaibigha: फायरिंग की घटना से पुलिस का इनकार
इस घटना का वीडियो किसी ने छुपकर बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के संबंध में नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया है।र मारपीट के मामले की सूचना मिलने के बाद जांच की जा रही है।
रिपोर्टः आशीष, संवाददाता, नालंदा, बिहार
ये भी पढ़ें: ऐसा घिनौना अपराध जिसे सुन आपका पारा भी सातवें आसमान पर होगा