Congress Adhiveshan: राहुल ने कहा ये मोदी अडाणी का रिश्ता क्या कहलाता है?

Congress Adhiveshan

Congress Adhiveshan

Share

छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय महाधिवेशन चल रहा है जिसका आखिरी दिन रविवार यानी आज है। महाधिवेशन में राहुल गांधी ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा से संबधित काफी सारी यादों के बारे में बताया। इसके साथ ही पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं देश के सभी तबके से मिला। इस दौरान मैंने भारत जोड़ो यात्रा से बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कहा कि ‘यात्रा’ से मुझे बहुत प्यार मिला, 52 साल से मेरा घर नहीं, लेकिन जब कश्मीर पहुंचा तो अपने घर जैसा लगा।

राहुल गांधी ने सबोंधन में कही अहम बातें

राहुल गांधी ने कहा कि मैं सोचता था कि फिट हूं, 20-25 किमी चल लूंगा। लेकिन यात्रा शुरू होते ही घुटने का पुराना दर्द लौट आया और 10-15 दिनों में मेरा अहंकार खत्म हो गया। भारत माता ने मुझे संदेश दिया- तुम अगर कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने निकले हो तो दिल से अहंकार मिटाओ, वर्ना मत चलो। राहुल गांधी ने कहा हमने लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना जगाई। हमने किसी को झंडा पकड़ने के लिए नहीं कहा। लोग हमसे खुद ही जुड़ते चले गए। ये मोदी अडाणी का रिश्ता क्या कहलाता है। बीजेपी और आरएसएस उसकी रक्षा कर रही है। शेयर कंपनी हजारों करोड़ों रुपए विदेश भेज रही है, पर सत्ता में रहने के बावजूद नरेंद्र मोदी कुछ नहीं कर पा रहे।

पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी और अडाणी का रिश्ता क्या है। देश का पूरा धन एक व्यक्ति के हाथों में जा रहा है। हम बार-बार पूछेगें जब तक जवाब नहीं मिलेगा तब तक पूछेगें कि यह रिश्ता क्या है।

प्रियंका ने कहा लोगों को समझाना हमारा काम

प्रियंका वाड्रा ने कहा कि वे लोग जो देश की राजनीति को देखकर समझ रहे हैं कि कुछ गलत हो रहा है, उन्हें एक मंच देना हमारा काम है। उनकी आवाज को बुलंद करना हमारा काम है। वहीं, वे लोग जो यह नहीं समझ रहे हैं, उन्हें भी यह बताना और समझाना हमारा काम है। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

ये भी पढ़े:Congress Vision 2024: चुनाव जीतकर दल बदलने वालों के खिलाफ कानून बनाए जाएगें