Biharक्राइमराज्य

कॉलेज गई छात्रा का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने मांगे पांच लाख रुपये

बिहार(BIHAR) में सरेराह वारदातें आम हो चली हैं। ऐसा ही एक मामला फुलवारी शरीफ नया टोला में समाने आया है। यहां घर से कॉलेज गई छात्रा जब देर शाम तक वापस घर नहीं पहुंची तो घरवालों की पेशानी पर बल आ गए। उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी बीच परिवार वालों के पास आए एक फोन कॉल ने उनके होश उड़ा दिए। फोन करने वाले ने कहा कि उनकी बेटी का अपहरण हो चुका है। आरोपी ने फोन पर बेटी को छोड़ने के एवज में पांच लाख रुपयों की मांग की।

छात्रा की तलाश में पुलिस टीम गठित

मामला पटना कॉलेज ऑफ कामर्स की एक छात्रा(17) से जुड़ा है। छात्रा के पिता कपड़ा व्यवसायी हैं। फुलवारीशरीफ थाने में उन्होंने अपनी बेटी को खोजने की गुहार लगाई है। पुलिस ने इस मामले में एक टीम गठन कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। घटना की पुष्टि करते हुए फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला एक लड़की के अपहरण से संबंधित है। इसलिए पुलिस इस मामले में काफी सावधानी पूर्वक काम कर रही है।

ये भी पढ़ें:अपने पक्ष की सरकार बने तो अपने हिसाब से निर्णय लें: प्रशांत किशोर

Related Articles

Back to top button